Wednesday 27 July 2016

use of " used to "


Use of " used to "

पहचान : -

आ करता था , आ करती थी , आ करते थे ,

जब हिंदी वाक्यो के अन्त में आ करता था , आ करती थी , आ करते थे , तो उन हिंदी वाक्यो का अनुवाद " used to " में होगा ।

साधारण वाक्य : -

साधारण वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी की जाती है , उसके बाद used to रखा जाएगा , फिर क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) वह खेला करता था ।
       He used to play .

( 2 ) हम उससे बात किया करते थे ।
       We used to talk to him .

( 3 ) वे इंग्लिश बोला करते थे ।
       They used to speak English .

नकारात्मक वाक्य : -

नकारात्मक वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंगेजी की जाएगी उसके बाद used रखा जाएगा , फिर not , उसके बाद to , उसके बाद क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) वह अंग्रेजी नही बोला करता था ।
       He used not to speak English .

( 2 ) तुम उसकी मदद नही किया करते थे ।
       You used not to help him .

( 3 ) वह खेला नही करता था ।
      He used not to play .

प्रश्नवाचक वाक्य : -

प्रश्नवाचक वाक्यो में प्रश्नवाचक शब्द वाक्यो के बीच में आये तो सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी , उसके बाद used रखा जाएगा , उसके बाद कर्ता की अंग्रेजी , फिर to , उसके बाद क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद किया जाएगा ।

( 1 ) हम उससे बात क्यों किया करते थे ?
       Why used we to talk to him ?

( 2 ) तुम उसकी मदद कैसे किया करते थे ?
       How used you to help him ?

( 3 ) बच्चे क्रिकेट कब खेला करते थे ?
       When used the children to play cricket ?

परंतु प्रश्नवाचक शब्द " क्या " आरम्भ में आये तो सर्वप्रथम used रखा जाएगा , फिर कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद to रखा जाएगा , फिर क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) क्या हम उससे बात किया करते थे ?
       Used we to talk to him ?

( 2 ) क्या वे इंग्लिश बोला करते थे ?
       Used they to speak English ?

( 3 ) क्या तुम उससे मिला करते थे ?
       Used you to meet him ?


use of " Had to "


Use of " Had to "
पहचान : -

ना था , नी थी , ने थे , ना पड़ता था , नी पड़ती थी , ने पड़ते थे , ना पड़ा , नी पड़ी , ने पड़े ,

जब हिंदी वाक्यो के अन्त में ना था , नी थी , ने थे , ना पड़ता था , नी पड़ती थी , ने पड़ते थे , ना पड़ा , नी पड़ी , ने पड़े , तो उन हिंदी वाक्यो का अनुवाद " Had to " में होगा ।

सभी कर्ता के साथ " Had to " का उपयोग होगा ।

साधारण वाक्य : -

साधारण वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद had to रखा जाएगा , फिर क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) उसे आज यहाँ आना था ।
       He had to come here today .

( 2 ) उन्हें यह घडी खरीदनी थी ।
       They had to buy this watch .

( 3 ) मुझे रात को काम करना पड़ा ।
       I had to work at night .

नकारात्मक वाक्य : -

नकारात्मक वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंगेजी की जाएगी उसके बाद had रखा जाएगा , फिर not , उसके बाद to , उसके बाद क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) तुम्हे पत्र नही लिखना था ।
       You had not to write a letter .

( 2 ) हमें उससे बात नही करनी थी ।
       We had not to talk to him .

( 3 ) हमें उससे आज नही मिलना था ।
       We had not to meet him today .

प्रश्नवाचक वाक्य : -

प्रश्नवाचक वाक्यो में प्रश्नवाचक शब्द वाक्यो के बीच में आये तो सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी , उसके बाद had रखा जाएगा , उसके बाद कर्ता की अंग्रेजी , फिर to , उसके बाद क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद किया जाएगा ।

( 1 ) हमें वहाँ कैसे पहुँचना था ?
       How had we to reach there ?

( 2 ) मुझे क्यों दौड़ना पड़ा ?
       Why had I to run ?

( 3 ) हमें उससे बात क्यों करनी थी ?
       Why had we to talk to him ?

परंतु प्रश्नवाचक शब्द " क्या " आरम्भ में आये तो सर्वप्रथम had रखा जाएगा , फिर कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद to रखा जाएगा , फिर क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) क्या उसे आज यहाँ आना था ?
       Had he to come here today ?

( 2 ) क्या मुझे रात को काम करना पड़ा ?
       Had I to work at night ?

( 3 ) क्या हमें उससे बात करनी थी ?
       Had we to talk to him ?


use of " Have to / Has to "


Use of " Have to / Has to "

पहचान : -

ना है , नी है , ने है ,ना पड़ता है , नी पड़ती है ,ने पड़ते है ,

जब हिंदी वाक्यो के अंत में ना है , नी है , ने है ,ना पड़ता है ,नी पड़ती है ,ने पड़ते है , तो उन वाक्यो का अनुवाद कर्ता के अनुसार  " Have to या Has to " होगा ।

साधारण वाक्य : -

साधारण वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी , फिर कर्ता के अनुसार Have to या Has to रखा जाएगा , फिर क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) मुझे उससे बात करनी है ।
       I have to talk to him .

( 2 ) उसे चाय पीनी पड़ती है ।
       He has to drink tea .

( 3 ) तुम्हे अंग्रेजी बोलनी है ।
       You have to speak English .

नकारात्मक वाक्य : -

नकारात्मक वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंगेजी की जाएगी उसके बाद कर्ता के अनुसार have  या has , फिर not , उसके बाद to , उसके बाद क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) तुम्हे चाय नहीं पीनी है ।
       You have not to drink tea .

( 2 ) हमें उससे आज नहीं मिलना है ।
       We have not to meet him today .

( 3 ) शिक्षक को हिंदी नहीं पढ़ानी है ।
       The teacher has not to teach Hindi .

प्रश्नवाचक : -

प्रश्नवाचक वाक्यो में प्रश्नवाचक शब्द वाक्यो के बीच में आये तो सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंगेजी , उसके बाद कर्ता के  अनुसार have या has , उसके बाद कर्ता की अंग्रेजी , फिर to , उसके बाद क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद किया जाएगा ।

( 1 ) हमें वहाँ कब पहुँचाना है ?
       When have we to reach there ?

( 2 ) उसे यह काम क्यों करना है ?
       Why has he to do this work ?

( 3 ) बच्चों को अंग्रेजी क्यों सीखनी है ?
       Why have the children to learn English ?

परंतु प्रश्नवाचक शब्द " क्या " आरम्भ में आये तो सर्वप्रथम have या has कर्ता के अनुसार रखा जाएगा , फिर कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद to रखा जाएगा , फिर क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) क्या उसे मुझसे बात करनी है ?
       Has he to talk to me ?

( 2 ) क्या शिक्षक को हिंदी पढ़ानी है ?
       Has the teacher to teach Hindi ?

( 3 ) क्या हमें उससे आज मिलना है ?
       Have we to meet him today ?