Sunday 6 December 2015

The Passive Voice ( Present Tense )


The Passive Voice


( The Present Tense )


( 1 ) Passive Voice की पहिचान : -


Passive का अर्थ है " काम में न लगा हुआ " जब वाक्य का कर्ता स्वयं कार्य नही करता है , तो वह वाक्य Passive Voice में होता है । जैसे : - ' आम खाया जाता है ' । यहाँ कर्ता के स्थान पर ' आम ' शब्द आया है । परंतु आम स्वयं खाने का काम नही करता है अतः यह वाक्य passive voice का है । इसके विपरीत जब कर्ता स्वयं कार्य करता है तो वह active voice में होता है । जैसे : - ' राम आम खाता है '। यहाँ राम शब्द जो की कर्ता है स्वयं खाने का काम करता है अतः active voice में है ।

हिंदी वाक्य के अंतिम चिन्हों से भी यह पता लग सकता है कि कौन - सा वाक्य active है तथा कौन - सा वाक्य passive voice में है । active voice में केवल ता है , रहा है , चूका है , आदि चिन्ह जिनको पहले समझाया । परन्तु passive voice में क्रिया के अन्त में इन चिन्हों के पहिले ' जा ' शब्द और जुड़ जाता है अर्थात् passive में जाता है , जा रहा है , जा चुका है , गया है आदि चिन्ह सकर्मक क्रिया के बाद में जुड़ जाते है । उदाहरण के लिए राम खाता है । active है क्योकि क्रिया में ' ता है , लगा है । आम खाया जाता है passive है क्योकि क्रिया में ' जाता है ' लगा है ।


नॉट : - passive voice के अन्त में कभी - कभी हुआ है , गया है , भी आते है । जैसे : - यह पत्र लिखा हुआ है । वह निराश हो गया है ।


( 2 ) अनुवाद के नियम : -


Active voice में विभिन्न tenses का अनुवाद पहिले बनाया जा चूका है । अब यहाँ बताया जा रहा है कि जब वाक्य passive voice में हो तो किस प्रकार का अनुवाद करना चाहिये । सबसे पहले present tense की passive voice को समझाया जायगा ।


( 1 ) The Present Tense


( 1 ) जाता है , जाती है , आदि अन्त में आने पर


( 1 ) यहाँ प्रतिदिन दुःखद नाटक खेले जाते है।

       Tragedies are staged here daily .


नियम : -

जब उपरोक्त चिन्ह अन्त में आये तो is , are , am के पश्चात 3rd form रखकर क्रिया का अनुवाद किया जाता है ।


( 2 ) वाया जाता है , आदि अन्त में आने पर


( 1 ) मजदूरो से प्रातः काल से लेकर सायंकाल तक कार्य करवाया जाता है ।

       Work is got done by labourers from morning till evening .


( 2 ) Labourers are made to do the work from morning till evening .


नियम : -

वाया जाता है अन्त में आने पर is , are , am के पश्चात made रखकर got form का प्रयोग किया जाता है ।


( 3 ) जा रहे है... आदि अन्त में आने पर


( 1 ) रोज नये - नये आविष्कार किये जा रहे है ।

        New things are being invented daily .


नियम : -

जब ' जा रहा है ' अन्त में आये तो is , are , am के पश्चात being आता है तथा इसके बाद में 3rd form का प्रयोग किया जाता है ।


( 4 ) वाये जा रहे है


( 1 ) मजदूरो से सड़के बनवाई जा रही है ।

        The roads are being got built by workers .


नियम : -

जब ' वाये जा रहे है ' अन्त में आये तो इस प्रकार से क्रिया का अनुवाद किया जा सकता है ।

( 1 ) is , are , am के पश्चात being got फिर 3rd form आता है ।

( 2 ) या is , are , am के बाद being made रखकर 1st form का प्रयोग किया जाता है ।


( 5 ) जा चूका है ... आदि


( 1 ) एटम बम द्वारा कुछ राष्ट्र गुलाम बनाये जा चुके है ।

        Some nation have been enslaved by the atom bomb .


नियम : - जब ' जा चूका है ' अन्त में आये तो has या have been के पश्चात क्रिया का 3rd form का प्रयोग किया जाता है ।


( 6 ) वाये जा चुके है ...आदि


( 1 ) अनेक बिजली घर बनवाये जा चुके है ।

        Many power houses have been built .


नियम : -

' वाया जा चूका है ' अन्त में आने पर have been got के पश्चात क्रिया का 3rd form आता है ।


( 7 ) जा सकता है


( 1 ) मृत्यु भी वश में की जा सकती है ।

       Even death can be controlled .


नियम : - जब ' जा सकता है ' अन्त में आये तो can be के पश्चात 3rd form का प्रयोग किया जाता है ।


( 8 ) वा जाना चाहिए....


( 1 ) निराशावादी विचार छोड़े जाने चाहिए ।

        Pessimistic ideas should be given up .


नियम : - जब ' वा जाना चाहिए ' वाक्य के अन्त में आये तो should be के बाद 3rd form का प्रयोग करना चाहिए ।

0 comments:

Post a Comment