Monday 7 December 2015

THE ADJECTIVE


THE ADJECTIVE


* Study the following very carefully : -


( 1 ) Some , Any


( 1 ) उसे कुछ भी सहायता न मिली ।

       He did not get any help .

( 2 ) उसके पडोसी प्रायः उसको कुछ सहायता दिया करते थे ।

      His neighbors used to give him some help.


( 2 ) Little , a little , the little


( 1 ) अब उसके पास नही के लगभग धन था ।

        Now he had little money .

( 2 ) पिता की मृत्यु के बाद उसके पास थोडा धन था ।

       He had a little money after his father's death .

( 3 ) अन्त में थोडा सा धन उसके पास था वह भी खर्च हो गया ।

       At lost the little money he had was spent .


( 3 ) A few , the few , few


( 1 ) कुछ थोड़े लोग तुरंत बोरिया बिस्तर के साथ गाँव खाली कर गये ।

       A few persons at once vacated the village with bag and baggage .

( 2 ) जो थोड़े लोग गाँव में रहे थे इस बिमारी के शिकार हो गये ।

       The few persons who remained in the village fell a prey to this epidemic .

( 3 ) अन्त में नही के बराबर लोग जीवित बचे ।

       At last few persons survived .


( 4 ) Whole , all the , all


( 1 ) सारा गांव उजाड़ हो गया ।

       The whole of the village was deserted .

( 2 ) सभी ह्रदय काँप उठे ।

        All the hearts quaked .

( 3 ) सारा गाँव चकरा गया ।

        All village was at wit's end .


( 5 ) Superior , inferior , etc .


( 1 ) गाँव के कुछ ही लोग उससे बेहतर थे ।

       A few persons of the village were superior to him .

( 2 ) उसकी आर्थिक दशा किसी से भी गिरी हुई नही थी ।

       His economic condition was not inferior to any one .


नियम : -


( 1 ) some , any का प्रयोग


Some शब्द का प्रयोग नकारात्मक वाक्यो में नही किया जाता है । Any शब्द का प्रयोग साधारण वाक्यो में नही किया जाता है । प्रश्नवाचक वाक्यो में any का प्रयोग अधिक होता है । उदाहरण देखिये ।


( 2 ) Little , a little , the little


Little का अर्थ है " थोडा जो नही के बराबर हो " , a little का अर्थ है " थोडा " , the little का अर्थ है " जो कुछ थोडा " । इन अर्थो को ध्यान में रखकर अनुवाद करना चाहिये ।


( 3 ) Few , a few , the few


Few का अर्थ है " बहुत थोड़े व्यक्ति या वस्तुएँ जो नही के बराबर हो " a few का अर्थ है " थोड़े " तथा the few का अर्थ है " जो की थोड़े हो " । इन अर्थो को ध्यान में रखकर अनुवाद करना चाहिए ।


( 4 ) All , all the , whole


All शब्द क्षेत्र प्रगट करता है परंतु " all the "  संख्या प्रगट करता है । all the और the whole of का अर्थ समान है केवल अन्तर यही है कि all के पश्चात the का प्रयोग किया जाता है परन्तु whole के पहिले the का प्रयोग होता है ।


( 5 ) Superior , inferior etc


विधार्थियो को यह याद रखना चाहिये कि superior , inferior , junior , senior , prior के बाद में to शब्द का प्रयोग किया जाता है that शब्द का प्रयोग इन शब्दों के बाद में ही किया जाता है ।


( 6 ) Double comparative और double superlative का प्रयोग नही करना चाहिये । जैसे : -


( 1 ) वह अपनी बहन से अधिक चालाक है ।

      He is cleverer than his sister . ( सही है )

      He is more cleverer than his sister .( गलत है )

( 2 ) वह सबसे अधिक बुद्धिमान है ।

       He is the wisest man . ( सही है )

       He is the most wisest . ( गलत है )


( 7 ) दो व्यक्तिओ या वस्तुओ की तुलना में superlative degree का प्रयोग नही किया जाता है । जैसे : -


( 1 ) वह दोनों में सबसे अच्छा है ।

        He is better of the two . ( सही है )

        He is the best of two . ( गलत है )

0 comments:

Post a Comment