Sunday 6 December 2015

The Passive Voice ( Future Tense )


The Passive Voice


( The Future Tense )


( 1 ) पहिचान : -


जब सकर्मक क्रिया के अंत में जायगा , जा रहा होगा , जा चूका होगा , वाया जायगा , वाया जा रहा , लाया जा चूका होगा चिन्ह आदि आते है ।उनके अनुवाद के नियम नीचे दिए जा रहे है ।


नियम : -


( 1 ) जायेगा , जावेंगे... आदि


( 1 ) एक नयी योजना बनाई जायेगी ।

        A new plan will be chalked out .

( 2 ) हर कॉलेज में दृढ़ अनुशासन लागू किया जायेगा ।

        A vigorous discipline will be enforced in every college .


नियम : -

जब किसी सकर्मक क्रिया के अन्त में जायगा , जायेगी , जायेगे , आते है तो अंग्रेजी बनाने के लिये will be या shall be के पश्चात क्रिया का 3rd form प्रयोग किया जायेगा ।


( 2 ) जा रहा होगा


( 1 ) शीघ्र ही प्रत्येक विधालय में नैतिक शिक्षा दी जा रही होगी ।

       Soon the moral education will be being imparted in every school .


नियम : -

जब ' जा रहा होगा ' आदि चिन्ह वाक्य के अन्त में आये तो क्रिया का अनुवाद करने के लिए will be being , shall be being के पश्चाय क्रिया का 3rd form प्रयोग किया जाता है ।


( 3 ) जा चूका होगा


( 1 ) पाँच वर्ष में प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित किया जा चुकेगा ।

        Within five years , every man will have been educated .


नियम : -

जब वाक्य में ' जा चूका होगा ' या ' जा चुकेगा ' आदि चिन्ह सकर्मक क्रिया के अन्त में लगे हो तो क्रिया अनुवाद करने के लिये will have , shall have been के पश्चात क्रिया का 3rd form प्रयोग किया जायेगा ।


( 4 ) वाया जायगा


( 1 ) छोटे बालक योग्य शिक्षको द्वारा शिक्षित करवाये जायेगे ।

       Small children will be got educated by efficient teachers .


नियम : -

जब ' वाया जायगा ' आदि चिन्ह सकर्मक क्रिया के अन्त में आये तो क्रिया का अनुवाद करने के लिए will be got के पश्चात क्रिया का 3rd form प्रयोग करना चाहिये ।

0 comments:

Post a Comment