Sunday 9 April 2017

Use of " is / am / are able to "

Use of " Is / am / are able to "


पहचान : -

पाता हूँ , पाती हूँ , पाते है , कर पाता है , कर पाती है , कर पाते है , पा रहा है , पा रही है , पा रहे है ।

जब हिंदी वाक्यो के अंत में पाता हूँ , पाती हूँ , पाते है , कर पाता है , कर पाती है , कर पाते है , पा रहा है , पा रही है , पा रहे है , और साथ में किसी कार्य को करने की " क्षमता " , " शक्ति " , और " सामर्थ्यता हो तब able to का उपयोग किया जाता है ।

सूचना : -

( 1 ) able to वाले वाक्य हम can की मदद से भी बना सकते है : -

उदाहरण : -

वह अंग्रेजी बोल पाता है ।

He is able to speak English .

वह अंग्रेजी बोल सकता है ।

He can speak English .

( 2 ) नकारात्मक वाक्य is / am / are के बाद not able to / रखकर अथवा unable to रखकर बना सकते है ।

साधारण वाक्य :-


साधारण वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद कर्ता के अनुसार is / am / are रखा जायेगा , उसके बाद able to रखा जायेगा , उसके बाद क्रिया का first form , उसके बाद कर्म की अंग्रेजी , और अंत में अन्य वाक्यो की अंग्रेजी की जायेगी ।

( 1 ) तुम अंग्रेजी बोल पाते हो ।

       You are able to speak English .

( 2 ) मै गरीबो की मदद कर पाता हूँ ।

       I am able to help the poor .

( 3 ) मैं तुम्हे देख पा रहा हूँ ।

       I am able to see you .

नकारात्मक वाक्य : -

नकारात्मक वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद कर्ता के अनुसार is / am / are रखा जायेगा , उसके बाद not able to / unable to रखा जायेगा , उसके बाद क्रिया का first form , उसके बाद कर्म की अंग्रेजी , और अंत में अन्य वाक्यो की अंग्रेजी की जायेगी ।

( 1 ) वह इससे बहुत तेज़ नही चल पा रहा है ।

        He is unable to row it very fast .

( 2 ) आप उससे बात नहीं कर पाते हो ।

        You are unable to talk to him .

( 3 ) मै तुम्हारे सामने यह नही बोल पाता हूँ ।

       I am not able to ( unable to ) speak this before you .

प्रश्नवाचक वाक्य : -

प्रश्नवाचक वाक्य में जब प्रश्नवाचक शब्द क्या , कब , कैसे , कहाँ , क्यों , आदि वाक्यो के बीच में आये तो सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी , उसके बाद कर्ता के अनुसार is / am / are  रखा जायेगा , फिर कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद able to , उसके बाद क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी , उसके बाद अन्य वाक्यो का अनुवाद किया जाएगा ।

( 1 ) हम उससे कैसे मिल पाते है ?

       How are we able to meet him ?

( 2 ) मैं गरीबो की मदद क्यों नही कर पाता हूँ ?

        Why am I unable to help the poor ?

( 3 ) वह पत्र कहाँ लिख पाती है ?

        Where is she able to write a letter ?

परंतु प्रश्नवाचक शब्द " क्या " आरम्भ में आये तो सबसे पहले कर्ता के अनुसार is / am / are रखा जाएगा , उसके बाद कर्ता की अंग्रेजी , फिर able to रखा जायेगा , उसके बाद क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी , और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद किया जाएगा ।

( 1 ) क्या तुम डांस नही कर पाते हो ?

        Are you unable to dance ?

( 2 ) क्या तुम अंग्रेजी नही बोल पाते हो ?

        Are you not able to speak English ?

( 3 ) क्या मै तुम्हारे सामने यह नही बोल पाता हूँ ?

      Am I unable to speak this before you ?

0 comments:

Post a Comment