Tuesday 1 December 2015

The Present Indefinite Tense


The Present Indefinite Tense


( With all the forms of ता है ..... )

* Read the following very carefully : -


( 1 ) ता है , ती है , त है .......

साधारण :- श्री रामतीर्थ सदगुणों से प्रेम करते है ।

                  Shri Ram Tirth loves virtues .

                  वह जो कहता है वही करता है ।

                  He practices what he professes .


नकारात्मक : - वह आज का काम कल पर नहीं छोड़ता है ।

                       He does not put off task of today till tomorrow .

                       वह बालक को शारीरिक दण्ड नहीं देता है ।

                       He does not give corporal punishment to boys .


प्रश्नवाचक : - क्या हम सभी उसके कष्टो की ओर ध्यान देते है ?

                      Do we ever pay heed to his afflictions ?


आश्चर्यबोधक : - वह कितना अच्छा व्यक्ति है !

                           What a good person he is !



( 2 ) ना पढता है , ना पढ़ती है .....


साधारण : - उसको थोड़े से वेतन से बड़े परिवार को पालना पड़ता है ।

                   He has to support his large family with a scanty salary .

प्रश्नवाचक : - उसको विधालय पैदल नहि जाना पड़ता है ?

                     He has not go to school on foot ?

नकारात्मक : - उसको ट्युशन के लिए कहाँ नहीं जाना पड़ता है ?

                       Where has he not to go for tuition ?


( 3 ) ता तो है ....


( 1 ) उसके बालक हमारे विधालय में पड़ते तो है ।

        His children do read in our school .


( 4 ) आता है , आते है , ता...है आदि ।


साधारण : - मेरा अध्यापक बालको को मैदान में दौडाता है ।

                   My teacher makes the boys run in the field .

नकारात्मक : - अब वह बालको से पत्र नहीं लिखवाता है ।

                        Now he does not get the letters written by boys .

प्रश्नवाचक : - क्या सफाई के निरीक्षक मजदूरो से कूड़ा फेकवाते है ?

                     Does the sanitary Inspectors make the workers throw the rubbish ?


( 5 ) सकता है , सकती है .....


साधारण : - केवल बहादुर ही अपने रक्त की अन्तिम बूँद तक बहा सकते है ।

                   Only the brave can shed even the last drop of their blood .

नकारात्मक : - एक गुलाम आजादी से आसूँ भी नहीं बहा सकता है ।

                       A slave cannot even shed the tears freely .

प्रश्नवाचक : - वह बेचारा कर ही क्या सकता है ?

                     What can the poor fellow do ?


( 6 ) कर पाता है , कर पाता हूँ......


( 1 ) वह अपना खर्च पूरा नहीं कर पाता है ।

        He is unable to meet his expenses .


( 7 ) रहता है , रहती है ( जब अर्थ ' होना ' हो )


( 1 ) वह प्रातः काल से सायं तक कार्यरत रहता है ।

        He is busy from morning till evening .


( 8 ) रहता है , रहते है ( जब अर्थ ' रहना ' हो )


( 1 ) वह मेरे घर के बिलकुल पास ही रहता है ।

        He lives at a stone's throw from my house .


( 9 ) है , हैं , हूँ ( होना )


( 1 ) उसका जीवन फूलो की सेज पर नहीं है ।

        His life is not a bed of roses .

( 2 ) वह हष्ट - पुष्ट है ।

         He is hale and hearty .

( 3 ) उसके बालक अर्धक्षुधित है ।

        His children are half fed .

( 4 ) वे समय के पालक है । ( सम्मान के भाव में )

        He is punctual .


( 10 ) है , हैं , हूँ ( अधिकार या सम्बन्ध )


( 1 ) उसके दो लडके - लड़कियाँ है ।

        He has two sons and daughters .

( 2 ) मेरे कोई बहिन नहीं है ।

        I have no sister .



पहिचान : - उपरोक्त उदाहरणों को देखकर विधार्थी यह जान सकते है कि Present indefinite tense की पहिचान है : क्रिया में ता है , ती है , ते है , लगा होना या है ,हूँ , हैं, का प्रयोग बिना किसी मुख्य के बाद में आये , होना । यह ध्यान रहे कि केवल ' ता है ' , 'तो है ' , ' ते है ' , के अनुवाद के नियम ' पड़ता है ' , ' सकता है ' , ' ता तो है ' , ' जाता है ' , से भिन्न प्रकार के है , यधपि इनमे भी ' ता है ' लगा है । अतः भ्रम दूर करने के लिए इन सबके नियमो का समावेश इसी अध्याय में कर दिया है । अब अनुवाद किस प्रकार करना चाहिए इसके नियम निचे दिये जा रहे है ।


नियम : -


( 1 ) ता है, तो है , ते है : -

                                   जब हिंदी वाक्यो के अन्त में ता है , ती है , ते है लगे हुए हो तो निम्नलिखित नियमो का पालन करना चाहिये : -


( 1 ) साधारण वाक्य का अनुवाद


( 1 ) वाक्य की क्रिया अर्थात अन्तिम शब्द में कौन , या किन्होंने का प्रश्न करो । जो कुछ उत्तर आए उसकी अंग्रेजी बना दो । इस प्रकार सर्व प्रथम कर्ता ( subject ) की अंग्रेजी बनाना चाहिए ।

( 2 ) कर्ता की अंग्रेजी बनाने के पश्चात वाक्य के अन्तिम शब्द अर्थात् क्रिया की अंग्रेजी बनाना चाहिए । अंग्रेजी की क्रियाओं के तीन रूप होते है जैसे : -

( 1 ) go ( 2 ) went ( 3 ) gone

जब वाक्य के अन्त में होता है , ती है , आता है तो क्रिया का अनुवाद पहिले रूप में ( first form ) या पहिले रूप में s या es लगाकर किया जाता है । अब केवल ( first form ) रक्खा जाता है । कब ( first form ) में s या es लग जाता है । इसके लिए कर्ता की ओर ध्यान ले जाना चाहिए ।

( 1 ) I ,We ,You , They या अनेक व्यक्ति कर्ता होने पर क्रिया ( first form ) प्रयोग करना चाहिए ।

( 2 ) He , She , It एक व्यक्ति या वस्तु कर्ता होने पर क्रिया ( first form + s या es ) का प्रयोग करना चाहिए ।

उदाहरण :-

( 1 ) मैं जाता हूँ ।

        I go .

( यहाँ I कर्ता है अतः go क्रिया का पहिला form है )

( 2 ) वह जाता है ।

        He goes .

( यहाँ he कर्ता है अतः go जो क्रिया का first form है ) उसमे es जोड़ा गया है ।


( 3 ) कर्ता और क्रिया की अंग्रेजी बनाने के पश्चात क्रिया में क्या , किसको , किनको , का प्रश्न करना चाहिए और जो कुछ उत्तर आये उसकी अंग्रेजी बना देनी चाहिए । इस प्रकार क्रिया के बाद में कर्म या object की अंग्रेजी बनाई जाती है ।

( 4 ) फिर शेष शब्दों की अंग्रेजी बनाना चाहिए ।


( 2 ) नकारात्मक वाक्यो का अनुवाद


( 1 ) साधारण वाक्य की तरह कर्ता का अनुवाद सबसे पहिले करना चाहिए ।

( 2 ) फिर यदि कर्ता third person तथा एक वचन हो अर्थात् यदि he , she , it , या केवल एक व्यक्ति कर्ता हो तो does सहायक क्रिया रखना चाहिए । यदि I , we , you , they या अनेक व्यक्तियो में कोई कर्ता हो तो सहायक क्रिया do रखना चाहिए ।

( 3 ) कर्ता के पश्चात do या does रखने के पश्चात not रखना चाहिए ।

( 4 ) फिर क्रिया first form प्रत्येक दशा में रखना चाहिए ।

( 5 ) फिर कर्म ( object ) की अंग्रेजी रखना चाहिए ।

( 6 ) अन्त में अन्य शब्दों का अनुवाद करना चाहिए ।


( 3 ) प्रश्नवाचक वाक्यो का अनुवाद


( 1 ) यदि क्या ,कब , कैसे ,कहाँ , क्यों आदि प्रश्न प्रगट करने वाले शब्दों में किसी शब्द का प्रयोग वाक्य के बीच में किया गया हो तो सबसे पहिले प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी रखी जाती है । फिर सहायक क्रिया do या does , ऊपर नकारात्मक वाक्य में बताये गए नियम के अनुसार रखी जाती है । यदि क्या शब्द का प्रयोग वाक्य के आरम्भ में किया गया हो तो प्रश्नवाचक शब्द क्या की अंग्रेजी नहीं बनाई जाती है । बल्कि वाक्य में सबसे पहिले do या does रखा जाता है ।

( 2 ) सहायक क्रिया की अंग्रेजी बना देने के बाद कर्ता की अंग्रेजी बनाई जाती है ।

( 3 ) फिर मुख्य क्रिया का पहिला रूप ( first form ) रखा जाता है ।

( 4 ) इसके पश्चात कर्म ( object ) की अंग्रेजी बनाई जाती है ।

( 5 ) अन्त में अन्य शब्दों की अंग्रेजी बनाई जाती है ।



( 4 ) आश्चर्य बोधक वाक्यो का अनुवाद


( 1 ) जिन शब्दों से आश्चर्य प्रगट होता है उनकी अंग्रेजी पहिले बनाई जाती है ।

( 2 ) शेष शब्दों का अनुवाद साधारण वाक्य की भाँति किया जाता है ।


( 2 ) पड़ती है , पड़ता है , अन्त में होने पर


( 1 ) साधारण वाक्य में सबसे पहिले कर्ता की अंग्रेजी फिर has यदि कर्ता third person एक वचन हो तो have का प्रयोग किया जाता है फिर to रख कर क्रिया का first form रखा जाता है । जैसे : - मुझे जाना पड़ता है । I have to go उसे जाना पड़ता है । He has to go .

( 2 ) नकारात्मक वाक्य के अनुवाद के लिए कर्ता फिर has या have कर्ता के अनुसार फिर not फिर to तथा क्रिया का first form रखा जाता है ।

( 3 ) प्रश्नवाचक वाक्यो के अनुवाद के लिये जब प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो सबसे पहिले प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी फिर has या have फिर कर्ता फिर to और क्रिया का first form आता है । यदि क्या शब्द आरम्भ में हो तो सर्वप्रथम has या have फिर कर्ता फिर to और first form आता है ।


( 3 ) ता तो है अन्त में होने पर


सबसे पहिले कर्ता आता है फिर कर्ता के अनुसार या तो do या does रखा जाता है इसके पश्चात क्रिया का प्रथम रूप रखकर फिर अन्य शब्दों की अंग्रेजी बनाई जाती है ।


( 4 ) आता है ..... ता है अन्त में होने पर


( 1 ) साधारण वाक्य मे सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी फिर यदि कर्ता third person एक वचन हो तो makes अन्यथा make का प्रयोग जाता है फिर जिससे काम करवाया जाय उसे object मानकर रखा जाता है फिर मुख्य क्रिया का प्रथम रूप आता है ।

( 2 ) नकारात्मक वाक्य का अनुवाद करने के लिये पहिले कर्ता की अंग्रेजी फिर do या does कर्तानुसार फिर not फिर make फिर कर्म ( object ) तत्पश्चात मुख्य क्रिया का प्रथम रूप रखा जाता है ।

( 3 ) प्रश्नवाचक वाक्य का अनुवाद करने के लिये यदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आये तो सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी फिर do या does फिर कर्ता फिर make फिर कर्म ( object ) तथा मुख्य क्रिया का first form आता है । अन्यथा प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी न बनाकर सबसे पहले सहायक क्रिया do या does फिर कर्ता फिर make फिर object तथा मुख्य क्रिया का प्रथम रूप आता है ।


( 5 ) सकता है , सकती है अन्त में होने पर


( 1 ) साधारण वाक्य में कर्ता की अंग्रेजी फिर can फिर मुख्य क्रिया का first form फिर कर्म का अनुवाद किया जाता है ।

( 2 ) नकारात्मक वाक्य में कर्ता की अंग्रेजी फिर cannot फिर क्रिया का मुख्य रूप ( first form ) फिर object इस क्रम से अनुवाद करना चाहिए ।

( 3 ) प्रश्नवाचक वाक्य में जब सवालिया शब्द वाक्य के बीच में हो तो प्रश्नवाचक शब्द can , कर्ता , first form , कर्म इस क्रम से अनुवाद किया जाय । यदि ' क्या ' शब्द आरम्भ में हो तो सबसे पहिले can , फिर कर्ता , first form , कर्म इस क्रम से अनुवाद किया जाना चाहिये ।


( 6 ) कर पाता है अन्त में होने पर


जिन वाक्यो में अन्त में ये चिन्ह आये उनके विभिन्न वाक्यो का क्रम वाही रहेगा जो ऊपर सभी चिन्हों के विवरण में बताया गया है । यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस अवस्था में is able या is unable का प्रयोग होगा । जैसे : - मैं यह काम नहीं कर पाता हूँ , I am unable to do this work .


( 7 ) रहता है , रहती है , अन्त में होने पर


इन शब्दों का अनुवाद is , are , am , उस समय होगा , जब इनसे ' होने ' का भाव प्रगट हो । जैसे : - जाड़े में पत्तियाँ हरी रहती है । यहाँ रहती है , का अर्थ है ' होती है ' अतः इनका अनुवाद is , are , am , होगा परंतु यदि ' रहती है ' का अर्थ ' ' रहती है ' तो live क्रिया में अनुवाद वाक्यानुसार होगा ।


( 8 ) हूँ , है का अनुवाद


जब ये किसी मुख्य क्रिया के पश्चात नहीं आते है , किसी अन्य शब्द के बाद आते है तो इनका अनुवाद is , are , am , उस समय होगा जब इनका अर्थ ' होना ' होगा । जैसे : - वह ईमानदार है । यहाँ ईमानदार होने का भाव है । अतः यहाँ He is honest . अनुवाद होगा परन्तु जब ' है ' का अर्थ रखना निकले तो has या have में अनुवाद होगा जैसे : - मेरे दो आँखे है । यहाँ का अर्थ है ' रखता हूँ '  अतः अनुवाद होगा I have two eyes . यह ध्यान रहे has का प्रयोग जब कर्ता third person एक वचन हो , तब किया जाता है । अन्य अवस्था में have का प्रयोग किया जाएगा ।



सारांश


( 1 ) ता है , ती है , ते है


सा: - कर्ता + first form + या first + s या es

नका : - कर्ता + do या does + not + 1st form + कर्म

प्रश्न : -

( 1 ) प्रश्नवाचक शब्द + do या does + कर्ता + 1st form + कर्म

( 2 ) do या does + कर्ता + 1st form + कर्म


( 2 ) पड़ता है , पड़ती है


सा : - कर्ता + have या has + to + 1st form + कर्म

नका : - कर्ता + has या have + not + to + 1st form + कर्म

प्रश्न : - प्रश्नवाचक शब्द + has या have + कर्ता + to + 1st form + कर्म


( 3 ) ता , तो है


कर्ता + do या does + 1st form + कर्म


( 4 ) वात है , वाती है .....। ता है


सा : - कर्ता + make या makes + कर्म + 1st form

नका : - कर्ता + do या does + not + make + कर्म + 1st form

प्रश्न : -

( 1 ) प्रश्नवाचक शब्द + do या does + कर्ता + make + कर्म + 1st form

( 2 ) Do या does + कर्ता + make + कर्म + 1st form


( 5 ) सकता है , सकती है


सा : - कर्ता + can + 1st form + कर्म

नका : - कर्ता + cannot + 1st form + कर्म

प्रश्न : -

( 1 ) प्रश्न शब्द + can + 1st form + कर्म

( 2 ) can + कर्ता + 1st form + कर्म


( 6 ) कर पाता हूँ


सा : - कर्ता + is , are या am + able + to + 1st form + कर्म

नका : - कर्ता + is , are , या am + unable + to + 1st form + कर्म

प्रश्न : -

( 1 ) प्रश्नवाचक + is , are या am + कर्ता + able + to + 1st form + कर्म

( 2 ) is , are या am + कर्ता + able + to + 1st form + कर्म


( 7 ) रहता है , रहती है


जब रहता है = होता है - तो अनुवाद is , are , am

जब रहता है = रहता है - तो क्रियानुवाद  live.


( 8 ) है , हूँ , हैं


जब है का भाव होता है तो क्रियानुवाद is , are , am

जब ' है ' ' रखता ' है तो क्रियानुवाद has या have होगा


( 9 ) ' ओ ' अन्त में होने पर ( आज्ञा )


सा : - सर्वप्रथम 1st form

नका : - सर्वप्रथम Do not + 1st form

जैसे : -

( 1 ) यहाँ आओ ।

         Come here.

( 2 ) मत बैठो ।

        Do not sit .




0 comments:

Post a Comment