Thursday 29 December 2016

use of " May have "

Use of " May have "


पहचान :-


चूका होगा , लिया होगा , आ होगा ,
जब हिंदी वाक्यो के अंत में चूका होगा , लिया होगा , आ होगा , आये तो उन वाक्यो का अनुवाद " may have " में किया जायेगा ।


नोंध :-


संभावना है कि काम हो गया ।


साधारण वाक्य :-


साधारण वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी की जायेगी उसके बाद may have रखा जाएगा फिर क्रिया का third form फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।


( 1 ) वह पत्र लिख चुकी होगी । ( शायद लिख लिया है )
        She may have written a letter .

( 2 ) वह खा चुका होगा। ( शायद खा चूका है )
       He may have eaten .

( 3 )  पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी होगी । ( शायद कर लिया है )
       The police may have arrested him .


नकारात्मक वाक्य :-


नकारात्मक वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी की जायेगी उसके बाद may not have रखा जाएगा , फिर क्रिया का third form रखा जायेगा , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।


( 1 ) उसने परीक्षा पास नही की होगी।
       She may not have passed the exam .

( 2 ) उसने खाना नही बनाया होगा ।
        He may not have cooked food .

( 3 ) शिक्षक ने उसे आज नही पढ़ाया होगा ।
        The teacher may not have taught him today .


प्रश्नवाचक वाक्य :-


जब प्रश्नवाचक वाक्यो में प्रश्नवाचक शब्द वाक्यो के बीच में आये तो सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी की जायेगी उसके बाद may रखा जायेगा , फिर कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद have रखा जाएगा , फिर क्रिया का third form रखा जायेगा , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।


( 1 ) लड़के कैसे अंग्रेजी सीख चुके होंगे ?
       How may the boys have learnt English ?

( 2 ) शिक्षक ने उसे क्यों आज नही पढ़ाया होगा ?
       Why may the teacher not have taught him today ?

( 3 ) उसने परीक्षा कब पास नही की होगी ?
       When may he not have passed the exam ?


परंतु जब प्रश्नवाचक शब्द " क्या " आरम्भ में आये तो सर्वप्रथम may रखा जायेगा , उसके बाद कर्ता की अंग्रेजी , फिर have रखा जायेगा , उसके बाद क्रिया का third form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।


( 1 ) क्या लड़के अंग्रेजी सीख चुके होंगे ?
       May the boys have learnt English ?

( 2 ) क्या राम उससे मिला होगा ?
       May Ram have met him ?

( 3 ) क्या वह भारत पहुँच चूका होगा ?
        May he have reached India ?

1 comments:

Anonymous said...

The Best New Casino Site
The Best New Online Casino Sites · Playtech Casino UK งานออนไลน์ · BetOnline Casino · LeoVegas Casino · Bovada Casino.What is the best 샌즈카지노 New Online Casino?Where can I play a new casino choegocasino for real money?

Post a Comment