Tuesday 4 April 2017

Use of " was going to / were going to "

Use of " was going to / were going to "


पहचान : -

ने वाला था ।

जब हिंदी वाक्यो के अंत में " ने वाला था " आये तो उन वाक्यो का अनुवाद दो प्रकार से किया जा सकता है ।

( 1 ) was या were के बाद going to , first form रखकर ।

( 2 ) was या were के बाद में about to , first form रखकर ।

उदाहरण : -

( 1 ) बस छूटने वाली थी ।

        The bus was going to leave .

         The bus was about to leave .

( 2 ) मै घर से निकलने वाला था ।

        I was going to leave the house .

        I was about to leave the house .


साधारण वाक्य : -

साधारण वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी , फिर कर्ता के अनुसार was going to / were going to , रखा जाएगा , फिर क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) पहिला शो आरम्भ होने वाला था ।

       The first show was going to commence .

( 2 ) पानी बरसने वाला था ।

       It was going to rain .

( 3 ) अभी थोड़ी देर में अँधेरा होने वाला था ।

       After a short time darkness was going to prevail .

नकारात्मक वाक्य : -

नकारात्मक वाक्यो में सर्वप्रथम कर्ता की अंगेजी की जाएगी उसके बाद कर्ता के अनुसार was not going to / were not going to , रखा जायेगा , उसके बाद क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अंत में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) मै बुक नही खरीदने वाला था ।

       I was not going to buy a book .

( 2 ) हम नास्ता नही करने वाले थे ।

       We were not going to take breakfast .

( 3 ) वह चाय नही पीने वाली थी ।

       She was not going to drink tea .

प्रश्नवाचक : -

प्रश्नवाचक वाक्यो में प्रश्नवाचक शब्द वाक्यो के बीच में आये तो सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंगेजी , उसके बाद कर्ता के  अनुसार was / were रखा जायेगा , उसके बाद कर्ता की अंग्रेजी , फिर going to , उसके बाद क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद किया जाएगा ।

( 1 ) मै बुक कब खरीदने वाला था ?

       When was I going to buy a book ?

( 2 ) हम आज उससे क्यों मिलने वाले थे ?

       Why were we going to meet him today ?

( 3 ) वह यह काम कैसे करने वाला था ?

       How was he going to do this work ?

परंतु प्रश्नवाचक शब्द " क्या " आरम्भ में आये तो सर्वप्रथम was / were  कर्ता के अनुसार रखा जाएगा , फिर कर्ता की अंग्रेजी , उसके बाद going to रखा जाएगा , फिर क्रिया का first form , फिर कर्म की अंग्रेजी और अन्त में अन्य वाक्यो का अनुवाद होगा ।

( 1 ) क्या वह यह काम करने वाला था ?

       Was he going to do this work ?

( 2 ) क्या हम आज उससे मिलने वाले थे ?

       Were we going to meet him today ?

( 3 ) क्या मै बुक खरीदने वाला था ?

       Was I going to buy a book ?




0 comments:

Post a Comment