Tuesday 8 December 2015

THE PREPOSITION


THE PREPOSITION


* Study the following very carefully : -


( 1 ) At , In


( 1 ) एक सज्जन रामबाग कानपुर में रहते थे ।

       A gentleman lived at Ram Bagh Kanpur . ( सही है )

      A gentleman lived in Ram Bagh in Kanpur .( गलत है )


( 2 ) In , Into

 ( 1 ) अलमारी में कुछ बढ़िया किस्म के जूते थे ।

         There were some shoes of superior quality in almirah . ( सही है )

         There were some shoes of superior quality into the almirah .(  गलत है )

( 2 ) वह दूकान के भीतर गया ।

        He went into the shop . ( सही है )

        He went in the shop . ( गलत है )


( 3 ) For , since , from


( 1 ) वह घंटों से बातचीत करता रहा था ।

        He had been talking for hours . ( सही है )

       He had been talking since hours . ( गलत है )

( 2 ) तुम्हारे दिमाग का पुर्जा शनिवार से ढीला है ।

        The screw of your mind has been loose since Saturday . ( सही है )

        The screw of your mind has been loose from Saturday . ( गलत है )

( 3 ) मैंने 1 जुलाई से अपना काम प्रारम्भ किया ।

       I commenced my work from 1st July .( सही है )

      I commenced my work from since 1st July . ( गलत है )


( 4 ) Upon , On


( 1 ) एक शेर एक गाय पर झपटा ।

        A lion sprang upon a cow . ( सही है )

       A lion sprang on a cow . ( गलत है )

( 2 ) मेज पर जूतो की जोड़ी रक्खी थी ।

        There was a pair of shoes on table . ( सही है )

       There was a pair of shoes upon the table . ( गलत है )


( 5 ) With , By , From


( 1 ) उसने धक्के में अलमारी खोली ।

        He opened the almirah with a push . ( सही है )

       He opened the almirah from a push . ( गलत है )

( 2 ) वह उनके घर टैक्सी से जाया करता था ।

        He used to go their house by a taxi . ( सही है )

       He used to go their house with a taxi . ( गलत है )

( 3 ) उसने अलमारी से उनको निकाला ।

        He took them out from the almirah. ( सही है )

       He took them out by the almirah. ( गलत है )


( 6 ) Between , among


( 1 ) इसके बाद मालिक और नौकर में झगड़ा हुआ ।

        After it , there was a quarrel between the servant and the master . ( सही है )

        After it , there was a quarrel among the servant and the master . ( गलत है )

( 2 ) अन्य लोगो के बीच में वह भला जान पड़ता था ।

        Among others he appeared to be a civilised man . ( सही है )


नियम : -


( 1 ) At , In


At शब्द छोटे स्थान को प्रगट करने के लिए प्रयोग किया जाता है परन्तु In का प्रयोग काफी बड़े स्थान को प्रगट करने के लिए किया जाता है ।


( 2 ) In , Into


In शब्द का प्रयोग स्थिर ( न हिलती हुई ) वस्तुओ के लिए किया जाता है परन्तु Into का प्रयोग अस्थिर वस्तुओ के लिए किया जाता है ।


( 3 ) For , Since , From


For शब्द का प्रयोग समय के विस्तार ( period of time ) प्रगट करने के लिए होता है परन्तु since और from का प्रयोग समय के निश्चित प्रारम्भ ( point of time ) प्रगट करने के लिए किया जाता है । परन्तु यह ध्यान रहे की from का प्रयोग प्रत्येक tense में किया जा सकता है । जबकि since का प्रयोग केवल perfect tense या past tense में ही हो सकता है ।


( 4 ) On , Upon


On का प्रयोग अस्थिर वस्तुओ के लिए किया जाता है जबकि Upon का प्रयोग स्थिर वस्तुओ के लिए किया जाता है ।


( 5 ) With , By , From


With का प्रयोग उस समय किया जाता है जब एक वस्तु का योग किसी दूसरी वस्तु से होता है । जैसे : - कलम से लिखता हूँ । परन्तु from का प्रयोग दो वस्तुओ से भिन्नता प्रगट करने के लिए किया जाता है । जैसे : - पेड़ से पत्ता गिरा । by का प्रयोग उस समय किया जाता है जब कोई वस्तु एजेण्ट या साधन बन कर कार्य करती है । जैसे : - मैं रेल से लखनऊ गया ।


( 6 ) Between , Among


Between का अर्थ है दो के बीच में परन्तु among का अर्थ है दो से अधिक के बीच में की । अतः इन दोनों भावो को ध्यान में रखकर अनुवाद करना चाहिये ।

0 comments:

Post a Comment