Friday 4 December 2015

The Future Imperfect & Future Perfect Continuous Tense


The Future Imperfect & Future Perfect Continuous Tense


( With all the form of रहा होगा , तो रहेगा , )


* study the following very carefully : -


( 1 ) रहा होगा , रही होगी , रहे होंगे या हुआ होगा , हुये होंगे

Future imperfect : - लोग उसके भाषण का स्वाद ले रहे होंगे ।

                                    People will be realising his speech .

F. Per.continuous :- पादरी साहब कल प्रातः से उपदेश दे रहे होंगे ।

                               The pastor will have been surmonising since tomorrow morning .




( 2 ) वा रहा होगा


Future imperfect :- थियेटर का मालिक हाल सजवा रहा होगा ।

                                   The owner of the theatre will be getting the hall decorated .

F. Per. Continuous :- वह नए कलापूर्ण पर्दे कल प्रातः काल से ही टंगवा रहा होगा ।

                                      He will have been getting the new artistic curtains hung since tomorrow morning .

( 1 ) वह तालियाँ पीट रहा होगा ।

        He must be clapping his hands .

( 2 ) दो घंटे से हॉल प्रसन्नता की आवाजो से गूँज रहा होगा ।

       The hall must have been resounding with acclimation for two hours .


( 3 ) शायद रहा होगा


( 1 ) शायद जैक भी वहाँ हँस रहा होगा ।

        Jack might be laughing there .

( 2 ) शायद भाषण सुनने के लिए जान दो घण्टे से पादरी की ओर देख रहा होगा ।

       John might have been staring at the pastor to hear his speech .


( 4 ) पा रहा होगा

( 1 ) अगली सीट से वह भाषण सुन पा रहा होगा ।

        He must be able to hear the speech from the front seat .


( 5 ) ता रहेगा , ती रहेगी

F. Per. Continuous :- पॉप चार दिन तक उपदेश करते रहेगे ।

                                       The pastor will have been surmonising for four days .

F. Imperfect :- मैं पुस्तके लिखता रहूँगा ।

                           I shall be writing books .


पहिचान : -


( 1 ) Future imperfect tense की क्रिया के अन्त में रहा होगा , रही होगी , रहे होंगे या रहा होगा , शायद रहा होगा आदि शब्द लगे हुए रहते है । परंतु यह ध्यान रहे कि future imperfect tense के वाक्य में कार्य के समय को बताने वाले शब्द नहीं होते है । जैसे ' वह खेल रहा होगा ' । यह वाक्य future imperfect tense में है परंतु जब इस वाक्य में समय प्रगट करने वाले शब्द और जोड़ दिए जायं अर्थात ' यह दो घण्टे से खेल रहा होगा ' कहा जाय तो वह वाक्य future imperfect में नहीं है ।

( 2 ) जब क्रिया के अन्त में यही उपरोक्त शब्द आये तथा साथ ही साथ वाक्य में समय प्रगट करने वाले शब्द दिए हो तो वाक्य future perfect continuous tense me होगा । जैसे ' वह पाँच साल कॉलेज में पढता रहेगा ' । ' वह दो घंटे से खेल रहा होगा ' आदि वाक्यो का अनुवाद इस future continuous tense में होगा ।


नियम : -


( 1 ) रहा होगा , रही होगी , रहे होंगे


( 1 ) यदि वाक्य के अन्त में रहा होगा , रही होगी , रहे होंगे , आदि शब्द आये परंतु वाक्य में समय प्रगट करने वाले शब्द कोई न दिए हो तो ऎसे वाक्य की क्रिया का अनुवाद करने के लिए will be या shall be के बाद मुख्य क्रिया का अनुवाद first + ing में किया जाता है जैसे ' वह पढता रहेगा ' he will be reading .

( 2 ) यदि वाक्य में यही चिन्ह आये साथ में समय भी प्रगट करने वाले शब्द आये तो क्रिया का अनुवाद करने के लिए shall have been या will have been के पश्चात first form + ing रक्खा जाता है ।


( 2 ) वा रहा होगा


( 1 ) जब वाक्य की क्रिया में ' वा रहा होगा ' ' वा रही होगी ' ' वा रहे होंगे ' आदि शब्द लगे हो और वाक्य में समय प्रगट करने वाले शब्द न हो तो ऐसे वाक्य की क्रिया का अनुवाद will be getting कर्म 3rd form , shall be getting कर्म 3rd form होगा ।

( 2 ) जब वाक्य की क्रिया में अभी पहिले बनाए गए चिन्ह लगे हो तथा साथ में समय प्रगट करने वाले शब्द भी हो तो क्रिया का अनुवाद will have been getting फिर कर्म फिर क्रिया का 3rd form होगा या shall have been getting फिर कर्म तथा इसके बाद में क्रिया का 3rd form आएगा ।

नॉट :- दोनों प्रकार के उदाहरण देखिए ।


( 3 ) अवश्य रहा होगा , अवश्य रही होगी


( 1 ) जब यह चिन्ह अन्त में आये तथा वाक्य में समय प्रगट करने वाले शब्द न दिए हो तो क्रिया का अनुवाद करने के लिए must be first+ing आएगा ।

( 2 ) जब ये चिन्ह अन्त में आये तथा समय समय प्रगट करने वाले शब्द भी जुड़े हो तो क्रिया का अनुवाद must have been 3rd form होगा ।

नोट : - दोनों प्रकार के उदाहरण पहिले देखिए ।


( 4 ) शायद रहा होगा , शायद रहे होंगे आदि


( 1 ) जब ये चिन्ह क्रिया के अन्त में आये तथा समय न दिया हो तो क्रिया का अनुवाद करने के लिए might be first+ing आयेगा ।

( 2 ) जब ये चिन्ह आये तथा समय प्रगट करने वाले शब्द भी वाक्य में दिए हो तो might have been first+ing रखकर क्रिया का अनुवाद किया जाएगा ।


( 5 ) ता रहेगा , ती रहेगी , ते रहेगे


( 1 ) जब ये चिन्ह किसी वाक्य की क्रिया के अन्त में आते है तथा साथ में समय प्रगट करने वाले शब्द न हो तो क्रिया का अनुवाद shall be will be के बाद में first+ing रखकर किया जाएगा ।

( 2 ) जब उपरोक्त चिन्ह क्रिया के अन्त में आये और वाक्य में समय प्रगट करने वाले शब्द भी दिए हो तो क्रिया का अनुवाद shall have been first+ing या will have been first+ing किया जाएगा ।

नोट: - दोनों प्रकार के उदाहरण पहिले देखिए ।

0 comments:

Post a Comment