Friday 4 December 2015

The Past Imperfect Tense


The Past Imperfect Tense


( With all form of रहा था )


( 1 ) रहा था , रही थी , रहे थे


सा : -

( 1 ) उस दिन रिमझिम वर्षा हो रही थी ।

        It was drizzling on that day .

( 2 ) बिजली चमक रही थी ।

        The lighting was flickering .

नका : -

( 1 ) लोग एक दूसरे से शाब्दिक झगड़ा नही कर रहे थे ।

        People were not bickering with one another .

( 2 ) वे धक्का - मुक्का नही कर रहे थे ।

        They were not jostling .


प्रश्न : - क्या तुम अँधेरे में सीट टटोल रहे थे ?

           Were you groping for a seat in the dark ?


( 2 ) वा रहा था , । रहा था


( 1 ) भीड़ बड़ो - बड़ो के छक्के छुड़ा रही थी ।

        The rush was making even the bravest quake .

( 2 ) कुछ लोग रिजर्व सीट खाली करा रहे थे ।

        Some men were getting the reserved seats vacated .


( 3 ) हुये थे


( 1 ) बहुत से लोग लाइन पर खड़े हुए थे ।

        Many men were standing in a queue .

( 2 ) वे टिकट घर को नही घेरे हुए थे ।

       They were not besieging the booking office .


( 4 ) पड़ रहा था

 ( 1 ) उनको बरसते में टिकट खरीदना पड़ रहा था ।

        They had to purchase the ticket in sower of rain .


( 5 ) ने वाला था


( 1 ) पहिले शो आरम्भ होने वाला था ।

        The first show was going to commence .

( 2 ) पानी बरसने वाला था ।

        It was about to rain .


पहिचान : -


जब वाक्य के अन्त में रहा था , रही थी , रहे थे , वा रहा था , हुये थे , पड़ रहा था , ने वाला था आदि शब्द आते है तो ऐसे वाक्यो का अनुवाद past imperfect tense में किया जाता है । वाक्य के अन्तिम चिन्हों को देखकर किन नियमो के अनुसार क्रिया का अनुवाद किया जाएगा , नीचे दिया जा रहा है ।


नियम : -


( 1 ) रहा था , रही थी , रहे थे


जब वाक्य के अन्त में रहा था , रही थी , रहे थे आदि चिन्ह आते है तो क्रिया का अनुवाद was या were सहायक क्रिया रखने के पश्चात 1st form + ing का प्रयोग किया जाता है ।


( 2 ) वा रहा था । रहा था


जब वाक्य के अन्त में वा रहा था , । रहा था आये तो क्रिया की अंग्रेजी दो प्रकार से बनाई जा सकती है ।

( 1 ) making के पश्चात कर्म का अनुवाद करके क्रिया का 1st form रखा जाय ।

( 2 ) getting के पश्चात कर्म का अनुवाद करके क्रिया का 3rd form रखा जाय । उदाहरण देखिये ।


( 3 ) हुये थे


जब वाक्य के अन्त में ' हुये थे ' आये तो क्रिया का अनुवाद ' रहा था ' के अनुवाद की तरह करना चाहिए अर्थात् ऐसी अवस्था में क्रिया का अनुवाद was , were के पश्चात I + ing रखकर किया जायेगा । यह भी ध्यान रहे जब ' हुआ था ' वाक्य के अन्त में आता है तो was , were , के पश्चात I + ing कभी - कभी आता है तथा कभी - कभी was , were के बाद में क्रिया का 3rd form भी आता है ।जैसे : - वह पत्र अखबार में छपा हुआ था - That letter was printed in the newspaper ( यहाँ was , were के बाद 3rd form आया है ) परन्तु ' वह बैठा हुआ था ' इस वाक्य का अनुवाद होगा । " He was sitting . "


( 5 ) पड़ा रहा था


जब यह शब्द वाक्य के अन्त में आये तो इनका अनुवाद ' पड़ा ' के अनुवाद की तरह करे अर्थात् ऐसी दशा में क्रिया का अनुवाद had to 1st form होगा ।


( 6 ) ने वाला था


जब ' ने वाला था ' आदि शब्द वाक्य के अन्त में आते है तो इनका अनुवाद दो प्रकार से किया जा सकता है ।

( 1 ) was या were के बाद में going to 1st form रखकर ।

( 2 ) was या were के बाद में about to 1st form रखकर । दोनों प्रकार के उदाहरण देखकर समझो ।


सारांश


( 1 ) रहा था , रही थी , रहे थे


सा : - कर्ता + was या were + I + ing + कर्म

नका : - कर्ता + was या were not + I + ing + कर्म

प्रश्न : -

( 1 ) प्रश्न शब्द + was या were + कर्ता + I + ing + कर्म

( 2 ) was या were + कर्ता + I + ing + कर्म


( 2 ) वा रहा था


सा : - कर्ता + was या were + making + कर्म + 1st form

नका : - कर्ता + was या were not making + कर्म + 1st form

प्रश्न : - was या were + कर्ता + making + कर्म + 1st form


( 3 ) ने वाला था


सा : - कर्ता + was going to + 1st form + कर्म

नका : - कर्ता + was या were not + 1st form + कर्म

प्रश्न : -

( 1 ) was या were + कर्ता + going to + 1st form + कर्म

( 2 ) प्रश्न + was या were + कर्ता + going to + 1st form + कर्म

या

ने वाला था का अनुवाद was about to I - F


( 4 ) हुए था


इसका अनुवाद बिलकुल ' रहा ' की तरह होगा ।


( 5 ) पड़ रहा था


सा : - कर्ता + had to + 1st form + कर्म

नका : - कर्ता + had not to + 1st form + कर्म

प्रश्न : -

( 1 ) प्रश्न शब्द + had + कर्ता + to + 1st form + कर्म

( 2 ) had + कर्ता + to + 1st form + कर्म


0 comments:

Post a Comment