Tuesday 1 December 2015

The Past Indefinite Tense


The Past Indefinite Tense


( With all the form of ता , था , या आदि )


* Study the following very carefully : -


( 1 ) ता था , ती थी , ई , की आदि


सा : -

( 1 ) भय की सनसनाहट मेरी नसों में दौड़ गई ।

        A thrill of horror ran through my nerves .

( 2 ) वह मेरी प्रार्थनाओ को सुनी अनसुनी कर देता था ।

        He turned a deaf ear to my requests .

( 3 ) मैंने मित्रों की उत्सुकता से प्रतीक्षा की ।

        I waited for my friends with burning curiosity .

नका : - मैं नहीं जानता था कि क्या करू ।

            I did not know what to do .

प्रश्न : - यह दुर्घटना क्यों हुई ?

           Why did this accident take place ?



( 2 ) ना पड़ा , ना पड़ी , या न पड़ता था या ना था


सा : -

( 1 ) मुझे वहां थोड़ी देर तक रुकना पड़ा ।

        I had to stay there for some time .

( 2 ) मुझे सिनेमा जाना था ।

        I had to go to cinema .

नका : - मुझे सिनेमाघर पैदल नही जाना पड़ा ।

             I had not to go to cinema house on foot .

प्रश्न : - उस बालिका को मृत्यु के पंजो में क्यों जाना पड़ा ?

           Why had that girl to go into the crutches of death ?


( 3 ) ता ती था या । तो ती आदि

 ( 1 ) मैंने सोने का प्रयत्न तो किया पर व्यर्थ ।

         I did try to sleep but in vain .


( 4 ) या करता था...


( 1 ) मैं रात्रि को नौ बजे से सो जाया करता था ।

        I used to sleep at nine at night .

या

       I would sleep at nine at night .


( 5 ) वाया या वाता थी आदि


सा : - मैंने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया ।

          I got her admitted in hospital .

नका : - मैंने उसे रिक्शे पर नही रखवाया ।

             I did not get her placed on a rickshaw .

प्रश्न : - क्या उस बालिका ने तुमसे पत्र लिखवाया ?

            Did that girl make you write the letter ?


( 6 ) सकता था , सकती , सका , सकी , सके


( 1 ) हृदय की धड़कन के कारण मैं तेज नहीं दौड़ सकता था।

       I could not run fast due to palpitation of the heart .

( 2 ) मेरा हृदय इस दुःखद दॄश्य को कैसे सहन कर सकता था ?

       How could my heart endure this pitiable sight ?


( 7 ) रहता था , रहा आदि ( जब अर्थ रहना हो )


( 1 ) मेरा मित्र मेरे घर के बिलकुल निकट रहता था ।

       My friend lived at a stone's throw from my house .

( 2 ) रहता था या रहा ( जब अर्थ होना हो )

( 1 ) मैं सदैव प्रसन्न रहता था ।

        I was always happy .


( 8 ) था , थी , थे ( जब भूतकाल में ' होना ' प्रगट हो )


( 1 ) छै बजने में पांच मिनट थे ।

        It was five minutes to six .

( 2 ) टिकट खरीदना लोहे के चने चबाना था ।

        To purchase the ticket was a hard nut to crack .


( 9 ) था , थी , थे ( अधिकार का सम्बन्ध )


( 1 ) उस बालिका के दो भाई थे ।

        The girl had two brother .

( 2 ) उस दिन मेरे पास केवल दो रूपये खर्च करने को थे ।

        I had only two rupees to spend on that day .


पहिचान : -

              ऊपर के उदाहरणों के पढ़ने से यह निष्कर्ष निकलता है कि हिंदी के वाक्य past indefinite tense में उस समय होते है , जब अन्त में ता , था , ती , थी , ते , थे आता है । इसके अतिरिक्त पड़ा , पड़ता था , आता , जाता था , सका , सकता था । ये चिन्ह भी इस tense से ही समानता रखने के कारण इनका अनुवाद भी इसी chapter के अंतर्गत दिया गया है । अब विधार्थी निम्नलिखित नियमो की ओर ध्यान दे । विधार्थियो को नियमो के साथ उनसे सम्बंधित उदाहरण जो ऊपर दिये गये है , उनके साथ देखते हुए समजना चाहिये , तभी भली भाँति नियम समझ में आयेगे ।


नियम : -


( 1 ) ता , थी , ती , था ,ई , की आदि


( 1 ) साधारण वाक्य का अनुवाद : -


सबसे पहिले कर्ता की अंग्रेजी बनाई जाती है , फिर क्रिया का अनुवाद दूसरे रूप ( second form ) में रखा जाता है । इसके पश्चात कर्म की अंग्रेजी बनाकर शेष शब्दों की अंग्रेजी बनाई जाती है ।

( 2 ) नकारात्मक वाक्य का अनुवाद : -


इसमें भी सबसे पहले कर्ता फिर सहायक क्रिया did फिर not तथा इसके पश्चात क्रिया का पहला रूप ( first form ) फिर कर्म का अनुवाद करने के पश्चात अन्य शब्दों का अनुवाद किया जा सकता है ।



( 3 ) प्रश्नवाचक वाक्य का अनुवाद : -


जब प्रश्नवाचक शब्द क्या , कब , कैसे , कहाँ आदि वाक्य के बीच में प्रयोग किये जाये तो सबसे पहिले प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी , फिर सहायक क्रिया did फिर कर्ता , इसके बाद क्रिया का पहला रूप ( first form ) तथा अन्त में कर्म फिर अन्य शब्दों की अंग्रेजी बनाना चाहिए । परंतु जब ' क्या ' शब्द का प्रयोग वाक्य के आरम्भ में किया जाय , तो सबसे पहले सहायक क्रिया did फिर इसके बाद में कर्ता फिर क्रिया का पहला रूप ( first form ) और अन्त में अन्य शब्दों की अंग्रेजी बनाई जाती है ।


( 2 ) ना पड़ता था , न पड़ा आदि अन्त में होने पर


( 1 ) साधारण वाक्य का अनुवाद : -


पहिले कर्ता , फिर had to तथा मुख्य क्रिया first form में तथा इसके पश्चात् कर्म तथा अन्य शब्दों का अनुवाद किया जाता है ।


( 2 ) नकारात्मक वाक्य का अनुवाद : -


पहीले कर्ता , फिर had not to इसके बाद मुख्य क्रिया का first form तथा कर्म आदि आते है ।


( 3 ) प्रश्नवाचक वाक्य का अनुवाद : -


जब प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच आये तो सबसे पहिले प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी फिर had इसके पश्चात कर्ता , to के पश्चात क्रिया का first form एवम् कर्म आता है । यदि क्या शब्द वाक्य के आरम्भ में आये तो सबसे पहिले had , फिर कर्ता , फिर to तथा क्रिया का प्रथम रूप ( first form ) आता है ।


( 3 ) ता तो था , ती तो आदि


यह चिन्ह वाक्य के अन्त में आते है तो सबसे पहिले कर्ता , फिर did , फिर क्रिया का first form रखकर कर्म आता है ।


( 4 ) या करता था


जब ये चिन्ह वाक्य के अंत में आये तो सबसे पहिले कर्ता की अंग्रेजी फिर used to , first form रखकर कर्म की अंग्रेजी बनाना चाहिये ।

यदि इसी प्रकार का वाक्य नकारात्मक हो तो कर्ता के बाद would not , first form रखकर कर्म की अंग्रेजी बनाना चाहिये ।


( 5 ) वाया या वाता थी आदि


( 1 ) साधारण वाक्य का अनुवाद


साधारण वाक्य का अनुवाद करने के लिए सबसे पहिले कर्ता , फिर got , फिर कर्म तथा इसके बाद में क्रिया का third form प्रयोग किया जाता है ।


( 2 ) नकारात्मक वाक्य का अनुवाद


सबसे पहिले कर्ता , फिर did not , get रखकर कर्म रक्खा जाता है फिर क्रिया का third form रक्खा जाता है । इसके पश्चात अन्य शब्दों की अंग्रेजी बनाई जाती है ।


( 3 ) प्रश्नवाचक वाक्य का अनुवाद


यदि प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग वाक्य के बीच में किया गया हो तो सबसे पहीले प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी बनाई जाती है । इसके पश्चात सहायक क्रिया did फिर कर्ता get फिर object तथा third form आता है । यदि क्या शब्द वाक्य के आरम्भ में आया हो तो did , कर्ता , get , कर्म , third form रखकर अंग्रेजी बनाई जाये ।

नोट : - जब ऐसे वाक्यो में यह दिया गया हो कि किससे कार्य करवाया गया है तो कर्ता , make , कर्म , first form रखकर अंग्रेजी बनाई बन सकती है ।


( 6 ) सकता था , सका


( 1 ) साधारण वाक्य


सबसे पहले कर्ता फिर could , first form , तथा इसके पश्चात कर्म की अंग्रेजी बनाना चाहिये ।


( 2 ) प्रश्नवाचक


यदि प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आए हो तो सबसे पहले प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी , could , फिर कर्ता , फिर क्रिया का first form तथा कर्म आदि की अंग्रेजी बनाना चाहिये । यदि ' क्या ' वाक्य के आरम्भ में आया हो तो सबसे पहले could फिर कर्ता इसके बाद क्रिया का first form तथा इसके बाद में object कर्म आयेगा ।


( 7 ) रहता था , रहती थी ( अर्थ होना )


जब रहता था का अर्थ ' होना ' निकले तो इसका अनुवाद was , were , रखना चाहिये । जैसे : - मेरा बाग़ सदैव हरा रहता था । My garden was ever green . यहाँ रहता था का अर्थ 'था ' के समान है अतः was में अनुवाद किया गया है ।


( 8 ) रहता था , रहती थी ( जब रहना भाव हो )


जब ' रहता था ' का भाव रहना होता है तब क्रिया का अनुवाद  ' lived ' होगा । जैसे : - वह मेरे घर के बिलकुल नजदीक रहता था । He lived at ' a stone's ' throw from my house .


( 9 ) था , थी , थे


जब था , थी , थे का प्रयोग किसी मुख्य क्रिया के बाद न हो तो यदि का अर्थ किसी वस्तु के भूतकाल में होने से हो तो इसका अनुवाद was , were होगा । परंतु यदि ' तथा ' निकले जैसे : - मेरे पास दो किताबे थी । यहाँ थी का अर्थ ' रहता था ' के समान है अतः इस अवस्था में had में अनुवाद किया जायेगा । Had का प्रयोग उस समय किया जाता है जब किसी व्यक्ति का किसी वस्तु पर मालिक होने के या सम्बन्ध से कब्ज़ा होता है । जैसे : - उसके दो लड़के थे । He had two sons .


सारांश


( 1 ) ता था , ती थी , आदि


सा : - कर्ता + 2nd form + कर्म

नका : - कर्ता + did not + 1st form + कर्म

प्रश्न : -

( 1 ) प्रश्नवाचक शब्द + did + कर्ता + 1st form + कर्म

( 2 ) Did + कर्ता + 1st form + कर्म


( 2 ) पड़ता था , पड़ा... आदि न था ( जब लाचारी का भाव हो )


सा : - कर्ता + had to + 1st form + कर्म

नका : - कर्ता + had not to + 1st form + कर्म

प्रश्न : -

( 1 ) प्रश्नवाचक शब्द + had + कर्ता + to + 1st form + कर्म

( 2 ) Had + कर्ता + to + 1st form + कर्म


( 3 ) ता ती था या तो ती आदि


( 1 ) कर्ता + did + 1st form + कर्म


( 4 ) वाता था , वाती थी , वाया आदि


सा : - कर्ता + got + कर्म + 3rd form

नका : - कर्ता + did not + get + कर्म + 3rd form

प्रश्न : -

( 1 ) प्रश्नवाचक शब्द + did + कर्ता + get + कर्म + 3rd form

( 2 ) Did + कर्ता + get + कर्म + 3rd form


( 5 ) सकता था , सका


सा : - कर्ता + could + 1st form + कर्म

नका : - कर्ता + could not + 1st form + कर्म

प्रश्न : -

( 1 ) प्रश्नवाचक शब्द + could + कर्ता + 1st form + कर्म

( 2 ) could + कर्ता + 1st form + कर्म


( 6 ) या करता था....


सा : - कर्ता + used to + 1st form + कर्म

नका : - कर्ता + would not + 1st form + कर्म

प्रश्न : - प्रश्नवाचक शब्द + would + कर्ता + 1st form + कर्म


( 7 ) रहता था


( 1 ) जब रहता था का अर्थ ' था ' या ' थे ' निकले तो क्रियानुवाद was या were होगा ।

( 2 ) जब रहता था का अर्थ ' रहना ' हो तो अनुवाद lived होगा ।


( 8 ) था ' थी 'थे आदि


( 1 ) जब किसी क्रिया के बाद में न हो तथा होना अर्थ हो तो अंग्रेजी was या were होगी ।

( 2 ) कब्ज़ा , अधिकार , सम्बन्ध प्रगट करने पर अनुवाद had होगा ।


1 comments:

umay said...

Önemli giriş adreslerine buradan ulaşabilirsiniz.
betturkey giriş
betpark giriş
G82

Post a Comment