Monday 7 December 2015

The Pronoun


THE PRONOUN


( IT का प्रयोग )


( 1 ) वाक्य आरम्भ करने के लिये


( 1 ) उसके घर का पता लगाना कठिन था ।

      It was difficult to search out his house .

( 2 ) उसके पिता का नाम जानना असंभव था ।

        It was impossible to know his father's name .


( 2 ) जोर डालने के लिये


( 1 ) हमी ने आपको कष्ट दिया है ।

       It is we who have troubled you .

( 2 ) मैंने ही उसे बाजार में छोड़ा था ।

       It was I who left him in the market .


( 3 ) समय , मौसम , वायु , वर्षा , ऋतु प्रगट करने के लिये


समय: - चार बजा था ।

             It was four o' clock .

मौसम : - आज मौसम सुन्दर नही था ।

                It was not fine today .

वायु : - तेज हवा बह रही थी ।

           It was blowing hard .

वर्षा : - रिमझिम पानी बरस रहा था ।

           It was drizzling .

ऋतु : - गर्मी की ऋतू थी ।

           It was summer .


( 4 ) दुरी प्रगट करने के लिये


( 1 ) यहाँ से दुरी पांच मील थी ।

       It was five miles from here .


Who का प्रयोग


( 1 ) श्याम जो राम का भाई था दरवाजे पर खड़ा था ।

        Shyam who was Ram's brother was standing at the door .

( 2 ) मैंने कहा तुम कौन हो ।

        I said " who are you ? "


( 3 ) Which का प्रयोग


( 1 ) बेजान चीज़ो के लिये


( 1 ) वह घर जिसमे बालक मुझे ले गया एक अमीर का था ।

       The house in which the boy took me belonged to a rich man .


( 2 ) जानवरो के लिये


( 1 ) उसका कुत्ता जो उसके पास खड़ा था भूँकने लगा ।

       His dog which was standing near by began to bark .


( 3 ) संकेत और चुनाव के लिये


( 1 ) तुम्हारे पिता कौन है ?

        Which is your father ?


( 4 ) What का प्रयोग


( 1 ) पेशा पूछने के लिये


( 1 ) तुम्हारे पिता क्या करते है ?

        What is your father ?


( 5 ) such as , same as


( 1 ) अरे यह वही थे जिन्होंने मुझे अपने दफ्तर में कल नियुक्त किया था ।

       Oh ! He was the same person as appointed me in his Office yesterday .

( 2 ) आप जैसा होनहार व्यक्ति अब मैं नही प् सकता ।

        I cannot find such a promising man as you are .


( 6 ) Each other , One another


( 1 ) दोनों बालक एक दूसरे को गले लगाने लगे ।

        Both the boys began to embrace each other .

( 2 ) हम सबको एक दूसरे से सहानुभूति करना चाहिये ।

       All of us should sympathies with one another .


( 7 ) She का प्रयोग


( 1 ) स्त्रियों के लिए


( 1 ) वह बड़ी दयालु थी ।

       She was very kind .


( 2 ) जहाज , चन्द्रमा , रेलों , आदि के लिये


( 1 ) रेल स्टेशन से छूट गई , वह तेजी से दौड़ रही थी ।

       The train left the station , She was running very fast .


नियम : -


( 1 ) It का प्रयोग


( 1) वाक्य का आरम्भ करने के लिये आता है ।

( 2 ) जोर डालने के लिये भी इसका प्रयोग किया जाता है । इसके अतिरिक्त

( 3 ) मौसम , वायु , दुरी प्रगट करने के लिए कर्ता के स्थान पर  प्रयोग किया जाता है । उदाहरण को देखकर समझिये ।


( 2 ) Who का प्रयोग


व्यक्तिओ के लिये तथा व्यक्तिओ का जन्म , परिवार बताने के लीये who का प्रयोग किया जाता है ।

यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जब who का प्रयोग किसी noun , pronoun के बाद में किया जाय तो who के पश्चात् आने वाली क्रिया who के पहले आये हुये noun या pronoun के अनुसार होती है ।


( 3 ) Which का प्रयोग


बेजान वस्तुओ तथा जानवरो के बाद में which का प्रयोग किया जाता है । what का प्रयोग जानवर तथा बेजान दोनों के लिये किया जाता है ।


( 4 ) What का प्रयोग


यदि किसी व्यक्ति का पेशा पूछना हो तो what का प्रयोग किया जाता है । what का प्रयोग जानवर तथा बेजान दोनों के लिये किया जाता है ।


नोट : -

Who , which , whose आदि का प्रयोग या इनसे आरम्भ होने वाले clause का प्रयोग उस noun या pronoun के बाद में होना चाहिये जिनके लिये ये शब्द प्रयोग किये जाते है ।


( 5 ) Such और same का प्रयोग


' ऐसा ' शब्द के अनुवाद के लिए such और ' वही ' शब्द का अनुवाद same किया जाता है । परन्तु यह ध्यान रहे कि इसके बाद में who का प्रयोग नही किया जाता है इनके बाद में as शब्द आता है ।


( 6 ) Each other , one another का प्रयोग


' एक दूसरे ' का अनुवाद each other में भी होता है और one another में भी । परन्तु यह ध्यान रहे कि each other केवल दो व्यक्तिओ के लिये आता है परंतु one another का प्रयोग दो से अधिक व्यक्तिओ के लिए किया जाता है ।


( 7 ) जहाज , रेल , चन्द्रमा , राष्ट्र इन शब्दों के लिये जब ' यह ' शब्द आता है , तो उसका अनुवाद she में किया जाता है क्योकि वे feminine gender में गिने जाते है ।

0 comments:

Post a Comment