Friday 4 December 2015

The Past Perfect Continuous Tense


The Past Perfect Continuous Tense


* Study the following very carefully : -


( 1 ) ता रहा था , ती रही थी


( 1 ) उम्मीदवार जोश या खरोश के साथ वोट माँगते रहे थे ।

        The candidates had been canvassing with zeal and enthusiasm .

( 2 ) कुछ लोग उचित या अनुचित रूप से चुनाव जितने का प्रयत्न करते रहे थे ।

       Some person had been trying to win the election by hook or by crook .

( 3 ) कुछ लोग दुरंगी चाल चल रहे थे ।

        Some had been playing a double game .



( 2 ) वाते रहे थे , वाता रहा था


( 1 ) उम्मीदवार स्वयंसेवको को दौड़ाते रहे थे ।

        The candidates had been making the volunteers run .

( 2 ) कुछ स्वयंसेवको बालको से दिन भर पर्चे बँटवाते रहे थे ।

       Some volunteers had been getting the pamphlets distributed by boys , all day long .


( 3 ) समय के साथ रहे थे , रहा था


( 1 ) लोग 15 दिन से पूरी शक्ति से कार्य कर रहे थे ।

        People had been working with might and main for fifteen days .

( 2 ) लोग बहुत समय से सांसारिक लाभ उठाते रहे थे ।

        People had been desiring for the loves and fishes for a long time .


पहिचान : -


जिन वाक्यो के अन्त में ता रहा था , ती रही थी , ते रहे थे , वाता रहा था या समय के साथ में रहा था , रही थी आदि आते है तो उनका अनुवाद past continuous tense में किया जाता है ।


नियम : -


( 1 ) ता रहा था , ती रहे थे


जब ये चिन्ह वाक्य के अन्त आये तो क्रिया का अनुवाद करने के लिए had been के पश्चात 1st + ing रखना चाहिये ।


( 2 ) वाता रहा था , वाते रहे थे


जब ये चिन्ह वाक्य के अन्त में आते है तो दो प्रकार से क्रिया का अनुवाद हो सकता है ।

( 1 ) had been making के बाद कर्म रखकर क्रिया का 1st form रखा जाय ।

( 2 ) had been getting के बाद कर्म रखकर 3rd form का प्रयोग किया जाय । उदाहरण देखिये ।


( 3 ) समय के साथ रहा था


जब ये चिन्ह वाक्य के अन्त में आये तो क्रिया का अनुवाद ' ता रहा था ' ' ती रही थी ' , ' ते रहे थे ' , की तरह किया जायेगा ।

0 comments:

Post a Comment