Wednesday 9 December 2015

THE ADVERB CLAUSE


THE ADVERB CLAUSE


* Study the following very carefully : -


( 1 ) जब ज्योही ....त्योंही ( as soon as )


( 1 ) जब नील की लड़ाई आरम्भ हुई , तब बालक जहाज के ऊपरी भाग में खड़ा था ।

       When the battle of the Nile commenced , the boy was standing on the deck .

( 2 ) ज्योही लपटे आगे बढ़ी , त्योंही उसने अपने पिता को पुकारा ।

       As long as the flames moved forward he called on his father .


( 2 ) जब तक  न ( until ) जब  तक ( as long as )


( 1 ) मैं जब तक वापस न आऊँ , तब तक यहीं खड़े रहना ।

        Until I return , you should stand here .

( 2 ) जब तक मैं पढ़ूँ , तुम्हे भी पढ़ना चाहिए ।

        As soon as I read , you should also read .


( 3 ) जब कभी ( whenever )


( 1 ) जब कभी बालक ने पुकारा , उत्तर नही मिला ।

       Whenever the boy called out , he received no answer .

( 2 ) जब कभी मै उसके घर गया , उसने मेरा हार्दिक स्वागत किया ।

       Whenever I went to his house , he gave me a hearty welcome .


( 4 ) जहाँ ( where ) जहाँ कहीँ ( wherever )


( 1 ) वह खड़ा रहा , जहाँ पर मृत्यु मंडरा रही थी ।

       He remained standing where death was hovering over .

( 2 ) जहाँ कहीँ उसकी दृष्टी पड़ी , वहां उसने आग ही आग देखी ।

      Wherever his eyes fell , he saw fire all round .


( 5 ) चूँ कि ( as ) क्योकि ( because )


( 1 ) चूँकि वह बहादुर था , अतः अग्नि की परवाह नही की ।

        As he was brave he did not care for fire .

( 2 ) वह विधालय न आ सका , क्योकि वह बीमार था ।

       He could not attend the school , because he was ill .


( 6 ) जिससे ताकि ( so that )


( 1 ) जहाज के लोग इधर - उधर भागने लगे , ताकि वह जान बचा सके ।

      The people on the ship ran hither and thither so that they might save their life .

( 2 ) उसने रात दिन मेहनत की जिससे वह परीक्षा में पास हो जाये ।

      He worked day and night , so that he might get through the examination .


( 7 ) ऐसा न हो कि ( Lest )


( 1 ) तुम यही रहो कहीं ऐसा न हो कि तुम्हे जीवन खोना पड़े।

     Remain here , lest you should lose your life.

( 2 ) सड़क पर चलो कहीं ऐसा न हो कि गिर पडो ।

        Walk on the road lest you should fall down .


( 8 ) चाहे जितना ( However ) या कितना ही


( 1 ) कोई चाहे जितना बहादुर हो उसका ह्रदय काँप उठता है ।

      However brave may anyone be , his heart would quake .

( 2 ) तुम चाहे जितना धनि बन जाओ , तुम्हे शान्ति न मिलेगी ।

       However rich may you grow , you will not find peace .


( 9 ) जैसा....वैसा ( as so ) जितना ...उतना

( as...as)


( 1 ) जैसा करोगे वैसा भरोगे ।

        As you sow , so shall you reap .

( 2 ) जितना वह वीर था , उतना ही कर्तव्य परायण था ।

        He was as brave as devoted to his duties.


( 10 ) यधपि ...तथापि ( though ....yet )


( 1 ) यधपि वह सुकुमार था परन्तु अभिमानी था ।

       Though he was delicate , yet he was proud .


नियम : -


यदि ' जब ' से आरम्भ होने वाले वाक्यांश के बाद ' तब ' आये तो ' तब ' शब्द की अंग्रेजी नही बनाई जाती केवल तब का अनुवाद ( , ) के रूप में हो जाता है । जैसे : - जब तुम जाओगे , मैं जाऊँगा । when you come I shall go .


( 1 ) ज्योही का अनुवाद as soon as है । परन्तु यह ध्यान रहे इसके बाद में ' त्योंही ' की कोई अंग्रेजी नही बनाई जाती है , केवल ( , ) का प्रयोग किया जाता है ।

( 2 ) ' जब तक न ' का अनुवाद unless या until है यह ध्यान रहे इन शब्दों से आरम्भ होने वाले clause में not का प्रयोग नही किया जाता है । उदाहरण देखिए ।

( 3 ) ' जब तक ' का अनुवाद as long as है । परंतु यह ध्यान रहे इसके बाद में ' तब तक ' की अंग्रेजी नही बनाई जाती है केवल ( , ) का प्रयोग किया जाता है ।

( 4 ) जब कभी का अनुवाद whenever है इसके बाद ' तभी ' का अनुवाद नही किया जाता है ।

( 5 ) जहाँ का अनुवाद where और ' जहाँ कहीं ' की अंग्रेजी wherever है । इन शब्दों के बाद ' वहां ' शब्द की अंग्रेजी नही बनाई जाती है । जैसे : - जहाँ कहीं दृष्टी पड़ी ' वहां उसने केवल आग देखी '। Wherever his eyes fell , he found fire only . यहाँ वहां शब्द की अंग्रेजी नही बनाई जाती ।

( 6 ) ' ताकि ' या ' जिससे ' की अंग्रेजी so that है ध्यान रहे so that के बाद में may या might का प्रयोग किया जाता है ।

( 7 ) 'ऐसा न हो ' की अंग्रेजी lest है । यह ध्यान रहे lest के बाद में should का प्रयोग किया जाता है ।


( 8 ) ' चाहे जितना ' की अंग्रेजी however या whatever होती है । इन शब्दों के बाद में may या might का प्रयोग किया जाता है ।

( 9 ) यद्यपि ....तथापि की अंग्रेजी though ....yet है यह ध्यान रहे though के बाद में but का प्रयोग करना गलत है ।

( 10 ) Adverbial clause में अर्थात् जो वाक्य उपरोक्त शब्दों से आरम्भ हो उसमे will या shall का प्रयोग किया जाता है । जैसे : - तुम पढ़ोगे तो पास होंगे । If you read , you will get success .

0 comments:

Post a Comment