Friday 4 December 2015

The Present Perfect Continuous Tense


The Present Perfect Continuous Tense


( With all the forms ता रहा है )


* Study the following very carefully : -


( 1 ) ता रहा , ती रही है आदि


( 1 ) आपका पुत्र विधालय से रोज भागता रहा है ।

        Your son has been playing truant daily from the school .

( 2 ) मैं उसे कड़ी ताड़ना कभी नहीं देता रहा हूँ ।

        I have never been beating him black and blue .

( 3 ) मेरी सलाह उस पर चिकने घड़े पर पानी की तरह गिरती रहती है ।

        My instructions have been failing flat on him .



( 2 ) समय के साथ ता है , ती है


( 1 ) वह चार महीने से राम की संगत में रहता है ।

        He has been keeping Ram's company for four months .

( 2 ) वह दो महीने से पीछे की बेंच पर बैठता है ।

        He has been sitting on the back bench for  two months .


( 3 ) समय के साथ रहा है , रही है


( 1 ) वह दो घण्टे से इधर उधर घूम रहा है ।

        He has been strolling about for two hours.


( 4 ) वाता रहा है


( 1 ) वह अपना कार्य दुसरो से करवाता रहा है ।

        He has been getting his work done by others .

( 2 ) सोमवार से वह राम से निबंध लिखवाता रहा है ।

        He has been getting the essays written by Ram since Monday .


पहिचान : -


जिन वाक्यो के अन्त में ता रहा है , ती रही है , ते रहे है , वाता रहा है , वाती रही है , या प्रगट करने वाले शब्दों के साथ में रहा है , रही है , रहे है , ता है , ती है , आदि आये तो ऐसे वाक्यो का अनुवाद Present Perfect continuous Tense में किया जाता है ।


नियम : -


( 1 ) ता रहा है , ती रही है आदि


जब वाक्य के अन्त में इन चिन्हों का प्रयोग किया जाय तो क्रिया का अनुवाद करने के लिए यदि कर्ता third person ( अन्य पुरुष ) singular number ( एक वचन ) हो तो has been के पश्चात 1st form + ing रखना चाहिये । यदि कर्ता third person singular number न हो तो have been के पश्चात 1st form + ing रखना चाहिये ।


( 2 ) समय प्रगट करने वाले शब्दों के साथ रहा है


जब वाक्य के अन्त में ' रहा है ' ' रही है ' का प्रयोग किया जाय तथा वाक्य में यह भी बता दिया गया हो कि कार्य कब से आरम्भ हुआ या कब तक किया गया है तो भी क्रिया का अनुवाद करने के लिये कर्ता के अनुसार has been या have been रखने के पश्चात 1st form + ing का प्रयोग किया जाता है । जैसे : - वह दो घण्टे से इधर उधर घूम रहा है । इस वाक्य के अन्त में ' रहा है ' तथा ' दो घण्टे से ' ये शब्द समय प्रगट कर रहे है अतः अनुवाद होगा He has been strolling about for two hours .


( 3 ) समय प्रगट करने वाले शब्दों के साथ ता है आदि


जब वाक्य के अंत में ' ता है ' आदि आये और वाक्य में यह भी दिया हो कि कार्य कब से आरम्भ हुआ है तथा कब तक किया गया है तो क्रिया का अनुवाद करने के लिये has been या have been के पश्चात 1st form + ing का प्रयोग किया जाता है ।


( 4 ) वाता रहा है


वाक्य के अन्त में ' वाता रहा है ' आदि आने पर क्रिया के अनुवाद के लिये कर्ता के अनुसार has been या have been के पश्चात getting रखकर फिर कर्म का अनुवाद करना चाहिये तथा इसके बाद क्रिया का third form रखना चाहिये ।


( 5 ) For और Since का प्रयोग


प्रायः present perfect continues tense के वाक्य में ' दो घण्टे से ' , ' चार घण्टे से ' , ' दो साल से ' इस प्रकार के अनेक समय को प्रगट करने वाले शब्द प्रयोग किये जाते है । इनमे विधार्थी ' से ' शब्द का अनुवाद गलत कर देते है । अतः यह बताया जा रहा कि कब ' से ' की अंग्रेजी for बनेगी और कब since .


For का प्रयोग उस समय किया जाता है जब वाक्य में समय के कुछ भाग ( period of time ) में कार्य हुआ हो । जैसे : - वह दो घण्टे से दृढ़ रहा है । यहाँ दो घण्टे समय का भाग प्रगट करते है अतः यहाँ दो घण्टे से का अनुवाद for two hours होगा ।


Since का प्रयोग उस समय किया जाता है जब वाक्य में समय का निश्चित ' आरम्भिक बिन्दु ' ( point of time ) दिया हो , जैसे : - वह शनिवार से पढ़ रहा है । यहाँ पढ़ाई का आरम्भ कब हुआ , इसके लिए एक निश्चित दिन बता दिया गया है । अतः ' शनिवार से ' का अनुवाद since Saturday होगा ।


नोट : - समय प्रगट करने के लिए ' से ' का अनुवाद with या by नहीं बनाना चाहिये ।

0 comments:

Post a Comment