Friday 4 December 2015

The Present Imperfect Tense


The Present Imperfect Tense


( With all the forms of रहा है )


* Study the following very carefully : -


( 1 ) रहा है , रही है , रहे है


सा : -

( 1 ) दिन ढल रहा है ।

        The day is declining .

( 2 ) लाल सूर्य पानी को सेंदुर का रंग दे रहा है ।

        The red sun is imparting the Vermilion due to water .

( 3 ) रंग विरंगे पंखो वाली चिड़ियाँ मधुर गीत गा रही है ।

        The birds of variegated plumes are singing sweet songs .

( 4 ) हमारी नाव चढाव काट रही है ।

        Our boat is sailing against the current .

नका : - आज वे मछली नहीं मार रहे है ।

              They are not fishing today .


प्रश्न : -

( 1 ) क्या बालक पानी में कोलाहल कर रहे तथा आनन्द मना रहे है ?

        Are the boys rowing and larking in water ?

( 2 ) क्या सूर्य की किरणे एक कलाकार की भाँती पानी पर चित्र खींच रही है ?

        Are the sunbeams , like an artist , drawing a picture on water ?


( 2 ) ने वाला है


( 1 ) अभी थोड़ी देर में अंधेरा होने वाला है ।

        After a short time darkness is going to prevail .

( 2 ) कल इसी तट पर मेला होने वाला है ।

        The fair is going to take place here on this bank tomorrow .


( 3 ) वा रहा है , वा रही है , आदि


( 1 ) हवा बादलो को नचा रही है ।

       The wind is making the clouds dance .

( 2 ) अध्यापक कार्य पूरा करवा रहे है ।

         The teachers are getting the work done .

( 3 ) मछुवा आज अपने बालको से जाल नहीं खिंचवा रहा है ।

       The fisherman is not making his children draw the snare .


( 4 ) हुआ है , हुए है


( 1 ) वृक्ष चुपचाप खड़े है मानो कुछ साधू ध्यान कर रहे है ।

        The trees are standing silently , if some hermits are mediating .

( 2 ) कक्षा में सभी विधार्थी बैठे हुए है ।

        All the students are sitting in the class .


( 5 ) अवश्य .....रहा है


( 1 ) वे हिरन अवश्य कही उछल रहे है ।

        Those deer must be frisking somewhere .

( 2 ) मोर भी अवश्य कहीं नाच रहा है ।

        The peacock must be dancing somewhere .

( 3 ) उसे अवश्य बुखार आ रहा है ।

        He must be suffering from fever .


( 6 ) ना पढ़ रहा है


( 1 ) मल्लाह को नाव बड़ी ताकत से खेना पड़ रही है ।

        The oarsman has to row the boat with great force .


( 7 ) पा रहा है


( 1 ) वह इसको बहुत तेज नहीं चला पा रहा है ।

        He is unable to row it very fast .


पहिचान : -


जब किसी वाक्य के अन्त में रहा है , रही है , रहे है ,ने वाला है , वा रहा है , अवश्य रहा है , अवश्य रही है , पड़ रहा है , पा रहा है आदि शब्द आते है तो ऐसे वाक्य का अनुवाद present imperfect tense में होता है । कब किस चिन्ह के अन्त में होने पर किस नियम से अनुवाद किया जायगा , नीचे दिया जा रहा है ।


( 1 ) रहा है , रही है , रहे है


जब अन्त में रहा है , रही है , रहे है आये तो क्रिया का अनुवाद करने के लिये is , are , या am के पश्चात क्रिया के प्रथम रूप ( first form ) में ' ing ' जोड़ दिया जाता है । विभिन्न वाक्यो में किस शब्द के बाद किस शब्द की अंग्रेजी बनाई जाती है इसे आगे के chapter में समझा दिया गया है ।


( 2 ) ने वाला है


जब किसी वाक्य के अन्त में इन चिन्हों का प्रयोग किया गया हो तो अनुवाद के लिए is going या am going या are going के पश्चात to रखकर क्रिया का first form अर्थात् प्रथम रूप रखना चाहिये । जैसे : - कल मेला होने वाला है । The fair is going to take place tomorrow .


( 3 ) वा रहा है , वा रही है आदि


जब वाक्य के अन्त में वा रहा है , वा रही है आदि शब्द लगे हो तो क्रिया का अनुवाद दो प्रकार से हो सकता है ।

( 1 ) is making , are making या am making के पश्चात कर्म का अनुवाद करके first form का प्रयोग किया जाय ।

( 2 ) is getting , या am getting या are getting , रखकर कर्म का अनुवाद किया जाय फिर क्रिया का third form प्रयोग किया जाय । उदाहरण देखिए ।


( 4 ) हुए है , हुआ है


कुछ क्रियाओ में ' हुआ है ' , ' हुए है ' , लगा रहता है । इसका अनुवाद ' रा है ' की तरह किया जाता है अर्थात् is , are , am , इनमे से एक सहायक क्रिया रखकर फिर I + ing आती है । जैसे : - वे खड़े हुए है । They are standing. , वह खड़ा हुआ है । He is standing . परंतु कभी - कभी ' हुआ है ' अन्त में होने पर is , are या am के बाद third form आता है । जैसे : - वह थका हुआ है । He is tired. , यह कार्ड लिखा हुआ है । This card is written .


( 5 ) अवश्य रहा है


वाक्य में इन शब्दों के आने पर क्रिया का अनुवाद करने के लिये must be के पश्चात first form + ing का प्रयोग करना चाहिये । विभिन्न वाक्यो में किस शब्द की अंग्रेजी किस शब्द के बाद में आती है यह आगे के chapter में समझाया जा चुका है ।


( 6 ) ना पढ़ रहा है


जब वाक्य में इन शब्दों का प्रयोग अन्त में होता है तो क्रिया का अनुवाद करने के लिये has to first form या have to first form रखना चाहिये । विधार्थियो को याद होगा कि ' ना पड़ता है ' का अनुवाद भी इसी प्रकार किया जाता है । जब कर्ता third person या he , she , it या एक वचन noun हो तो has to first form आता है । अन्य कर्ताओं के साथ में have to first form का प्रयोग होता है ।


( 7 ) पा रहा है


क्रिया के अन्त में ' पा रहा है ' आदि लगने पर is या are या am के बाद able to first form रखना चाहिये । जब नकारात्मक वाक्य होता है तो is , are , या am के बाद unable to first form रखकर अंग्रेजी बनाई जाती है । उदाहरण देखिये ।


सारांश


( 1 ) रहा है , रही है , रहे है


सा : - कर्ता + is या are या am + 1st form + ing + कर्म

नका : - कर्ता + is या are या am + not + 1st form + ing + कर्म

प्रश्न : -

( 1 ) is , are , या am + कर्ता + first form + ing + कर्म

( 2 ) प्रश्नवाचक शब्द + is , are या am + कर्ता + first form + ing + कर्म


( 2 ) हुआ है , हुए है


अन्त में आने पर प्रायः ऊपर दिए गए नियम के अनुसार अनुवाद होता है ।


( 3 ) ने वाला है


सा : - कर्ता + is , are या am going + to + first form + कर्म

नका : - कर्ता + is ,are ,या am not going + to + first form + कर्म

प्रश्न : -

( 1 ) is , are या am + कर्ता + going + to + first form + कर्म

( 2 ) प्रश्नवाचक शब्द + is , are या am + कर्ता + going + to + first form + कर्म


( 4 ) अवश्य रहा है


सा : - कर्ता + must be + first form + ing + कर्म

नका : - कर्ता + must not be + first form + ing + कर्म

प्रश्न : -

( 1 ) must + कर्ता + be + first form + ing + कर्म

( 2 ) प्रश्नवाचक शब्द + must + कर्ता + be + first form + ing + कर्म


( 5 ) ना पड़ रहा है


' पड़ता है ' की तरह present indefinite में दिया जा चुका है । क्रियानुवाद has to first form होगा ।


( 6 ) पा रहा है


सा : - कर्ता + is , are , या am + able to + first form + कर्म

नका : - कर्ता + is , are , am + unable to + first form + कर्म

प्रश्न : -

( 1 )  is , are , am + कर्ता + able to + first form + कर्म

( 2 ) प्रश्नवाचक शब्द + is , are , am + कर्ता + able to + first form + कर्म


0 comments:

Post a Comment