Thursday 3 December 2015

The Present Perfect Tense


The Present Perfect Tense


( With all the forms of है , हैं )


* Study the following very carefully


( 1 ) मिली है , लिया है , की है , किया ..आदि


सा : -

( 1 ) मुझे पक्की खबर मिली है ।

        I have received an authentic news .

( 2 ) मेरे सैनिको ने तुम्हे अपराध करते पकड़ लिया है ।

        My soldiers have caught you red handed .

( 3 ) तुमने परिश्रम के सुन्दर फलो को उजाड़ा है ।

         You have blasted the fair fruits of industry .

( 4 ) तुम्हारी सेना ने ऊँचे महलों को धराशायी किया है ।

        Your army has devastated the high palaces .



नका : - तुमने निर्दोष पर भी दया नहीं की है ।

             You have not felt pity on the innocent .

प्रश्न : - अपनी कभी न शांत होने वाली कामनाओ के लिये तुमने क्या नहीं किया ?

            What have you not done for your insatiable lust for dominion ?


( 2 ) चूका है , चुकी है , चुके है


सा : - तुम इस देश के निर्दोष व्यक्तियो को तलवार के घाट उतार चुके हो ।

          You have put many innocent persons of this country to death .

नका : - मैं अपना कार्य नहीं कर चूका हुँ ।

             I have not done my work .

प्रश्न : - क्या तुम अपनी इच्छाये पूरी कर चुके हो ?

            Have you fulfilled your desires .


( 3 ) वाया है , वायी है , या वा चुका है आदि


सा : - मैंने मजदूरो से नवीन गृह बनवाये है ।

          I have got the new houses built by labourers .

नका : - तुमने उनसे कुछ नहीं करवाया है ।

             You have got nothing done by them .

प्रश्न : - क्या तुमने गाँवों को नहीं जलवाया है ?

           Have you not got the villages burnt ?


( 4 ) सका है , पाया है आदि


( 1 ) तुम्हारे कलाकार उस हानि को आज भी पूरा नहीं कर पाये है ।

        Your artists have been unable to make up that loss .

( 2 ) क्या तुम्हारे मजदुर गिरे गृहों को बना सके है ?

        Have your workers been able to repair the fallen houses ?


( 5 ) पड़ा है , पड़ी है आदि


नोट : - पड़ा का अनुवाद Past Indefinite के ' पड़ा ' शब्द के अनुसार किया जायेगा । जैसे : - मुझे कई बार जेल जाना पड़ा = I had to go jail several times .


( 6 ) अवश्य आ है या अवश्य चुका है


( 1 ) तुमने अवश्य पाप किया है ।

        You must have committed a sin .


पहिचान : -

                उपरोक्त उदाहरणों का अध्ययन करने से यह स्पष्ट हो गया होगा कि जिन वाक्यो के अन्त में मिली है ,लिया है , की है , किया है , चुका है , चुकी है , चुके है , वाया है , वायी है , वाये है , सका है , पाया है , पड़ा है , अवश्य चुका है आदि आते है वे present perfect tense में होते है । इस tense के अनुवाद करने के नियम निचे दिए जा रहे है ।


नियम : -


( 1 ) मिली है ,लिया है , की है , किया है


सा : - जब उपरोक्त चिन्ह किसी वाक्य के अन्त में आये तो सबसे पहिले कर्ता की अंग्रेजी बनाना चाहिए इसके पश्चात यदि कर्ता third person और एक वचन हो अर्थात he , she , it या एक व्यक्ति , या एक वस्तु कर्ता हो तो सहायक क्रिया has रखना चाहिये । यदि इनके अतिरिक्त कोई दूसरा कर्ता हो तो have का प्रयोग करना चाहिये ।इसके पश्चात मुख्य क्रिया का 3rd form प्रयोग करना चाहिये फिर कर्म की अंग्रेजी बनाना चाहिये ।

नका : - यदि वाक्य नकारात्मक हो तो साधारण वाक्य की तरह अनुवाद करके मुख्य क्रिया के तीसरे form के अनुवाद के पहिले not का प्रयोग करना चाहिये ।

प्रश्न : - यदि प्रश्नवाचक वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द  ( क्या , कब , कहाँ , कैसे , आदि ) का प्रयोग वाक्य के बीच किया जाय तो सबसे पहिले प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी बनाना चाहिये । इसके बाद has या have में जो उचित सहायक क्रिया हो उसको रखना चाहिये इसके पश्चात कर्ता की अंग्रेजी बनाना चाहिये । फिर क्रिया तीसरा रूप अर्थात 3rd form रखना चाहिये । यदि प्रश्नवाचक शब्द  ' क्या ' वाक्य के आरम्भ में आया हो तो  ' क्या ' की अंग्रेजी नहीं बनाई जाती है । सबसे पहिले has या have फिर कर्ता की अंग्रेजी , इसके पश्चात क्रिया का 3rd form रखा जाता है ।


( 2 ) चूका है ,चुकी है , चुके है


जब यह चिन्ह वाक्य में आये तो ऊपर दिये गये नियमो के अनुसार ही अंग्रेजी बनाई जाती है ।


( 3 ) वाया है , वायी है , वाये है


सा : - जब यह चिन्ह वाक्य के अन्त में आये तो साधारण वाक्य का अनुवाद करने के लिये सर्वप्रथम कर्ता की अंग्रेजी बनाना चाहिये । फिर has या have ऊपर बताए गए नियम के अनुसार  जो उचित हो रखना चाहिये । इसके पश्चात् got फिर कर्म इसके बाद में क्रिया का तीसरा रूप अर्थात् 3rd form रखना चाहिए ।

नका : - इसका अनुवाद भी ऊपर बताये गये नियम की तरह होगा । केवल ' not ' शब्द का प्रयोग got के पहिले किया जायेगा अर्थात् कर्ता has या have , not got , कर्म , 3rd form इस क्रम से वाक्य का अनुवाद किया जायगा ।

प्रश्न : - यदि प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग वाक्य के बीच में किया गया हो तो सबसे पहिले प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी बनाना चाहिये । फिर has या have का प्रयोग किया जायेगा । इसके बाद में कर्ता की अंग्रेजी बनाई जायेगी । इसके पश्चात got रखकर कर्म का अनुवाद होगा । फिर क्रिया का तीसरा रूप 3rd form प्रयोग किया जायेगा । यदि प्रश्नवाचक शब्द ' क्या ' का प्रयोग वाक्य के आरम्भ में किया गया हो तो सबसे पहिले has या have फिर कर्ता , got , कर्म , 3rd form इस क्रम से अनुवाद करना चाहिये ।


( 4 ) सका है , पाया है , आदि अन्त में आने पर


सा : - सबसे पहिले कर्ता की अंग्रेजी बनाना चाहिये फिर has या have का प्रयोग करने के पश्चात been शब्द रखकर able to 1st form रखना चाहिये ।

नका : - नकारात्मक वाक्य का अनुवाद साधारण वाक्य की तरह ही होगा केवल not का प्रयोग been के पहिले किया जायेगा । शेष शब्दों का क्रम वही रहेगा ।

प्रश्न : - यदि प्रश्नवाचक वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग वाक्य के बीच में किया गया हो तो सबसे पहिले प्रश्नवाचक शब्द फिर has या have में जो उचित हो उसकी अंग्रेजी बनाई जायेगी । इसके पश्चात् कर्ता की अंग्रेजी रखकर been able to रखकर 1st form आयेगा ।


( 5 ) पड़ा है ......आदि अंत में आने पर


' पड़ा है ' का अनुवाद past indefinite tense के पड़ा शब्द की तरह किया जायेगा । ऐसी दशा में क्रिया का अनुवाद had to 1st form में हो जाएगा ।


( 6 ) अवश्य चूका है


जब ये चिन्ह वाक्य में आये तो क्रिया का अनुवाद must have 3rd form के रूप में होगा ।



सारांश


( 1 ) मिली है , लिया है , की है , किया है


सा : - कर्ता + has या have + 3rd form + कर्म

नका : - कर्ता + has या have + not + 3rd form + कर्म

प्रश्न : - प्रश्नवाचक शब्द + has या have + कर्ता + 3rd form + कर्म


( 2 ) चूका है , चुकी है , चुके है


इन चिन्हों का अनुवाद ऊपर की भांति ही किया जायेगा ।


( 3 ) वाया है , वायी है , वाये है


सा : - कर्ता + has या have + got + कर्म + 3rd form

नका : - कर्ता + has या have + not + got + कर्म + 3rd form

प्रश्न : -

( 1 ) प्रश्नवाचक शब्द + has या have + कर्ता + got + कर्म + 3rd form

( 2 ) Has या have + कर्ता + got + कर्म + 3rd form


( 4 ) सका है , पाया है


सा : - कर्ता + has या have + been + able to + 1st form + कर्म

नका : - कर्ता + has या have + not + able to + 1st form + कर्म

प्रश्न : - प्रश्नवाचक शब्द + has या have + कर्ता + been + able to + 1st form + कर्म


( 5 ) पड़ा है , पड़ी है , पड़ चुके है


इसका अनुवाद past indefinite के पड़ा की भाँति ।


( 6 ) अवश्य चुका है


सा : - कर्ता + must have + third form + कर्म

शेष वाक्यो को अपने आप बनाओं ।


0 comments:

Post a Comment