Sunday 6 December 2015

The Passive Voice ( Past Tense )


The Passive Voice


( Past Tense )


( 1 ) पहिचान : -


जब वाक्य की मुख्य क्रिया में जाता था , गया , जा रहा था , जा चूका था , वाया जाता था , वाया जा रहा था , वाया जा चूका था , जा सकता था , जा सका , जाना चाहिए था , आदि चिन्ह आते है तो अनुवाद past tense की passive voice में किये जायेगे । यह ध्यान रहे कि passive voice के नियम सकर्मक क्रिया में ही लग सकते है ।


नियम : -


( 1 ) जाता था , जाती थी , गया


( 1 ) इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

       The Independence Day was celebrated with great pomp and show this year .


नियम : -

जब ' जाता था , जाती थी या गया ' वाक्य के अन्त में आये तो क्रिया का अनुवाद करने के लिए was या were के पश्चात् 3rd form का प्रयोग किया जाता है ।


( 2 ) जा रहा था


( 1 ) सारा नगर नव - वधु की भाँति सजाया जा रहा था ।

        The whole city was being decorated like a newly married bridge .


नियम : -

जब किसी सकर्मक क्रिया में ' जा रहा था ' , ' जा रही थी ' या  ' जा रहे थे ' लगे हो तो क्रिया का अनुवाद करने के लिये was या were के पश्चात being रखकर क्रिया का 3rd form प्रयोग करना चाहिये ।


( 3 ) जा चूका था


( 1 ) उत्सव का कार्यक्रम पहिले ही घोषित किया जा चूका था ।

      The programme for the function had been already announced .


नियम : -

जब सकर्मक क्रिया के अन्त में ' जा चूका था ' आदि चिन्ह आये तो क्रिया का अनुवाद करने के लिये had been के पश्चात् क्रिया का 3rd form प्रयोग करना चाहिये ।


( 4 ) वाया जाता था या गया


( 1 ) मजदूरो द्वारा सड़को पर द्वार खड़े करवाये गये ।

       The gates were got erected by the workers on the roads .


नियम : -

जब ' वाया जाता था या गया ' सकर्मक क्रिया के अन्त में आये तो क्रिया का अनुवाद करने के लिये were got के पश्चात् 3rd form रखना चाहिये ।


( 5 ) वाया जा चूका था


( 1 ) ध्वनि यन्त्र ( लाउड स्पीकर ) विधुतकारों से लगवाये जा चुके थे ।

        The loudspeakers had been got fitted by the electricians .


नियम : -

जब ' वाया जा चूका था ' का प्रयोग वाक्य के अन्त में किया जय तो क्रिया का अनुवाद करने के लिये had been got के बाद क्रिया का 3rd form आता है ।


( 6 ) वाया जा रहा आदि


( 1 ) मजदूरो द्वारा गृह पुतवाये जा रहे थे ।

        The houses were being got washed by the labourers .


नियम : -

जब उपरोक्त चिन्ह वाक्य के अन्त में आये तो क्रिया का अनुवाद करने के लिए was being got या were being got रखकर 3rd form रखना चाहिये ।


( 7 ) जा सका था या जा सका


( 1 ) लोगो की सख्या का अनुमान नही लगाया जा सकता था ।

      The number of people could not be guessed .


नियम : -

जब वाक्य के अंत में ' जा सका था या जा सकता था ' का प्रयोग किया जाय तो क्रिया का अनुवाद करने के लीये could be के बाद क्रिया का 3rd form प्रयोग करना चाहिये ।


( 8 ) जाना चाहिये था ..आदि


( 1 ) कवितायेँ पढ़ी जानी चाहिये थी ।

       The poems ought to have been recited .


नियम : - जब ' जाना चाहिये था ' अन्त में आये तो क्रिया का अनुवाद करने के लिए ought have been के पश्चात् 3rd form रखा जाता है ।

0 comments:

Post a Comment