Tuesday 8 December 2015

THE INFINITIVE


INFINITIVE


* Study the following very carefully : -


( 1 ) First form to के पाहिले


( 1 ) कार्य करना ही पूजा है ।

        To work is worship .

( 2 ) वे अपने हाथो से सारे कार्य करना पसंद करते थे ।

       They liked to do all work by their own hands .

( 3 ) उनका कार्य बिना तर्क के गुरु की आज्ञा पालन करता था ।

       Their work was to obey their teacher without ifs and buts .

( 4 ) बरसात में यात्रा करना कठिन था ।

        It was difficult to travel in rainy season .

( 5 ) वे आश्रमो में अध्यन करने जाते थे ।

        They go to study in the Ashrams .


( 2 ) Bid , behold , dare etc के बाद to का लोप


( 1 ) गुरूजी विधार्थियो को अतिथियों की सेवा करने का आदेश देते थे ।

      The teacher bade his pupils to serve guests .

( 2 ) गुरु जी उनको झूठ बोलने या चोरी करने को मना करते थे ।

      The teacher for bade them tell a lie or steal.

( 3 ) विधार्थी शिक्षिको की आज्ञा का उल्लंघन करने का साहस न करते थे ।

        The students dared not disobey their teachers .

( 4 ) गुरु जी उनको मंत्रो का शुद्ध उच्चारण करते हुये सुनते थे ।

      The teacher heard the students pronounce  the ' mantras ' correctly .


( 3 ) Split of Infinitive


( To infinitive adverb के बीच adverb न रखना )


( 1 ) आजकल विधार्थी व्याकरण पूर्ण रूप से थोड़े ही दिनों में सिखने की आशा रखते है ।

        Now -a- day , students hope to master Grammar thoroughly within a few days ( सही है )

       Now - a - day the students hope to thoroughly master Grammar within a few days . ( गलत है )


( 4 ) Gerund and Verbal Nouns


( 1 ) गुरु जी विधार्थीयो को धनुर्विद्या , कुस्ती लड़ना तथा तैरना भी सिखाते थे

       The teacher taught archery , swimming and wrestling too .

( 2 ) उस काल के लोग चित्रो के बनाने में भी निपुण होते थे ।

       The people of that age were well versed in drawing pictures also .

( 3 ) वैदिक युग के लोग कताई ,बुनाई , रंगाई  भी जानते थे।

       People of the Vedic Age also knew spinning , weaving , and dyeing .

( 4 ) पुस्तको की छपाई उन दिनों अनुपस्थित थी ।

        The printing of books was absent in those days .


नियम : -


( 1 ) जब किसी क्रिया में ' ना ' लगा होता है तो उसका अनुवाद या तो first form के पहिले to रखकर किया जाता है या first form में ing जोड़कर ।


( 2 ) जब ' ना या ने ' के बाद ' पर ' , ' से ' , ' के ' आदि चिन्ह आये तो first form में ing जोड़ा जाता है । यह ध्यान रहे ऐसी अवस्था में infinitive अर्थात् first form के पहिले to नही आता है । जैसे : - ' वे चित्रो के बनाने में निपुण थे ' का अनुवाद They were well versed in drawing pictures . होगा । इस प्रकार चित्र बनाने का अनुवाद ' in drawing ' होगा यह सही है । यदि इसके स्थान पर ' in draw ' या ' in to draw ' रखा जाय , तो अनुवाद अशुद्ध होगा ।


( 3 ) Bade , behold , dare , need , make , here , see आदि क्रियाओ के पश्चात तथा but और than संयोजको के बाद infinitive का प्रयोग किया जाय तो infinitive के पहिले to का प्रयोग नही करना चाहिये । जैसे : - मैंने उसे जाने की आज्ञा दी । I bade him go .


( 4 ) To और first form के बीच में adverb का प्रयोग नही किया जाता है । जैसे : - मैं धीरे - धीरे आम खाना पसंद करता हूँ । I like to slowly eat a mango . यह वाक्य अशुद्ध है ? इसका सही अनुवाद I like to eat a mango slowly . होगा ।

0 comments:

Post a Comment