Monday 7 December 2015

Articles


ARTICLES


"A" का प्रयोग


( 1 ) Consonant अक्षर के पहिले


( 1 ) कुछ ही दूर पर एक बंगला था ।

       There was a bungalow at a stones throw .


नियम : -

जब किसी शब्द का पहिला अक्षर consonant अर्थात् a , e , i , o , u के अलावा कोई अन्य अक्षर हो और शब्द एक व्यक्ति या वस्तु को प्रगट करे तो articles A का प्रयोग करना चाहिये ।


( 2 ) " U " का उच्चारण जब " यू " हो


( 1 ) He was a scholar of a University .


नियम : -

जब किसी शब्द का पहिला अक्षर U हो तो उसका उच्चारण करने या बोलने पर यू से प्रारम्भ हो । इसके अतिरिक्त शब्द एक व्यक्ति या वस्तु को प्रगट करता हो तो ऐसे शब्द के पहले " A " articles का प्रयोग किया जायगा ।


( 3 ) जब " O " का उच्चारण " व " हो


( 1 ) यह एक पक्षीय वक्तव्य है ।

        This is one sided statement .


नियम : -

( 1 ) जब किसी शब्द का आरम्भ " O " से हो तथा उसका उच्चारण " व " निकले । इसके अतिरिक्त वह शब्द केवल एक व्यक्ति या वस्तु का बोध कराता हो तो उसके पहिले " A " articles का प्रयोग किया जा सकता है ।


( 2 ) जब किसी शब्द का पहिला अक्षर vowel हो परंतु उसका उच्चारण consonant की भाँति हो तो तथा केवल एक व्यक्ति या वस्तु का बोध कराये तो ऐसे शब्द के पहिले " A " articles का प्रयोग किया जाता है ।


नोट : -

Material , abstract और कोई ऐसा noun जो plural number में हो उसके पहिले " A " articles का प्रयोग नही किया जाता है ।


An का प्रयोग


( 1 ) जिन शब्दों का पहिला अक्षर vowel हो


( 1 ) उसने एक अण्डा खाया ।

       He ate an egg .


नियम : -

जिन शब्दों का पहिला अक्षर vowel हो अर्थात् a , e , i , o , u में से कोई शब्द हो तथा उसका उच्चारण consonant की भाँति न हो तो उसके पहिले an का प्रयोग किया जाता है ।


( 2 ) consonant के पहिले यदि उच्चारण vowel की भाँति हो


( 1 ) हमने एक घंटे तक बातचीत की ।

        We talked for an hour .


नियम : -

जब कोई शब्द consonant हो परन्तु उसका उच्चारण vowel की भाँति हो तथा वह शब्द एक व्यक्ति या वस्तु का बोध कराये तो उसके पहिले articles an का प्रयोग किया जायगा ।


The का प्रयोग


( 1 ) भौगोलिक नामो के पहिले


( 1 ) मैं एक बार गंगा के तट पर टहल रहा था ।

       I was once strolling about along the bank of the Ganges .


नियम : -

The का प्रयोग पर्वतो , सरिताओं , खाड़ियों आदि के नामो के पहिले किया जाता है ।


( 2 ) Superlative degree के पहिले


( 1 ) हिन्दू धर्म सबसे अच्छा धर्म है ।

       The Hindu religion is the best of all religions .


नियम : -

जब किसी विशेषण ( adjective ) के पहिले " सबसे " शब्द का प्रयोग किया जाता है तो superlative degree में होता है । उसके पहिले " the " article का प्रयोग किया जाता है ।


( 3 ) एक विशेष व्यकि या वस्तु के पहिले


( 1 ) योरोपियन बहुत प्रसन्न हुआ ।

       The European was pleased very much .


नियम : -

जब किसी वस्तु या व्यक्ति के विषय में कुछ बताया जा चूका हो इसके पश्चात् उसके पहिले the का प्रयोग किया जाता है ।


( 4 ) विशेषण के पहिले जब उसके बाद का noun छिपा हो


( 1 ) निर्धन क्षमा के योग्य होते है ।

       The poor deserve mercy .


( 5 ) पुस्तक या ऐतिहासिक इमारतों के नामो के पहिले


( 1 ) वह गीता का अंग्रेजी में अनुवाद कर रहा था ।

       He was translating the Gita into English .


नियम : -

पुस्तको के नाम के पहिले article the का प्रयोग किया जाता है । जैसे : - the Gita , the Ramayan , the Bible आदि ।


( 6 ) उस Noun के पहिले जो एक वचन होते हुये पूरी जाति प्रगट करे


( 1 ) शेर जंगल का राजा होता है ।

       The lion is the king of forest .


नियम : -

जब Noun एक वचन हो परंतु पूरी जाति का बोध कराये तो उसके पहिले the article का प्रयोग किया जायेगा । जैसे : - शेर जंगल का राजा होता है । यहाँ शेर शब्द से सभी शेरो का बोध होता है ।



( 7 ) उन Noun के पहिले जिनके समान दूसरी वस्तु न हो


( 1 ) सूर्य अस्त हो रहा था ।

      The sun was Setting .


नियम : -

वे noun जिनके समान दुनिया में कोई दूसरी वस्तु न हो उनके पहिले the article का प्रयोग किया जाता है ।


Article कहाँ छिपा दिए जाते है ?


( 1 ) Proper Noun के पहिले


( 1 ) उसका नाम पीटर था ।

       His name was peter .


नियम : -

Proper noun ( व्यक्ति वाचक संज्ञाओं ) के पहिले articles का प्रयोग नही किया जाता है । जैसे ऊपर के वाक्यो में peter के पहिले किसी article का प्रयोग नही किया गया है ।


नोट : -

जब proper noun किसी general sense ( सामान्य भाव ) में प्रयोग किया जाये तो the article आ सकता है । जैसे कालिदास भारत के शेक्सपियर थे । Kalidas was the Shakespeare of india .


( 2 ) Abstract और Material Noun के पहिले


( 1 ) सच्चाई सोने से बढ़कर है ।

        Truth is better than gold .


नियम : -

Abstract और Material noun के पहिले articles का प्रयोग नही किया जाता है जैसे : - truth शब्द abstract noun तथा gold शब्द material noun है । अतः इसके पहिले articles का प्रयोग नही किया गया है ।


( 3 ) विज्ञानों तथा भाषाओ के नाम के पहिले


( 1 ) उसने गणित , अर्थशास्त्र , तथा अंग्रेजी में बी. ए . पास किया था ।

      He graduated himself in Mathematics , Economics and English .


( 4 ) बहुवचन संज्ञाओं के पहिले


( 1 ) वह पुस्तकों से बहुत प्रेम करता था।

        He loved books very much .


नियम : -

बहुवचन संज्ञाओं के पहिले article का प्रयोग नही किया है , जैसे : - books के पहिले किसी article का प्रयोग नही किया गया है ।


( 5 ) कुछ विशेष शब्दों के पहिले


( 1 ) रोगों के पहिले article छिपा दिए जाते है । जैसे fever , dysentery , constipation आदि ।

( 2 ) विभिन्न समय के भोजनों के पहिले जैसे breakfast , lunch , dinner आदि

( 3 ) रोगों के पहिले जब इनके बाद संज्ञा ( noun ) का प्रयोग न किया जाय ।

0 comments:

Post a Comment