Friday 4 December 2015

The Future Perfect Tense


The Future Perfect Tense


( With all the forms of चुकेगा , आदि )


* Study the following very carefully :-


( 1 ) चुकेगा , चूकेगी , चूकेंगे ,


( 1 ) जब इक्कीसवीं सदी प्रारम्भ होगी , हम लोग दिन दुनी रात चौगुनी उन्नति कर चूकेंगे ।

        We shall have made progress by leaps and bounds , when twenty-first century begins .

( 2 ) हमारी सरकार प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित बना चूकेगी ।

        Our Government will have educated every man .

( 3 ) विज्ञान हमारे कष्टो को बहुत कम कर चुकेगा ।

        The science will have mitigated our pains very much .

( 4 ) औषधि विज्ञान हमारे अनेक रोगों को समाप्त कर चुकेगा ।

        The medical science will have extinguished many diseases .

( 5 ) तीसरी लड़ाई होने से पहिले , हमारी सरकार योद्धाओ को नये शस्त्रो से सजा चूकेगी ।

        Oue Government will have furnished her warriors with new weapons , before third war begins .



( 2 ) वा चूकेंगे , चुकेगा आदि


( 1 ) हमारी सरकार इंजीनियरों द्वारा बिजलीघर , पुल इत्यादि बनवा चूकेगी ।

       Our Government will have got the power house and bridges built by engineers .

( 2 ) वह वैज्ञानिको द्वारा अनेक नई चीजो का आविष्कार करवा चूकेगी ।

        She will have got many new things invented by the scientists .


( 3 ) अवश्य चुकी होगी


( 1 ) पुराने समय में कला अवश्य चरम सीमा तक पहुँच चुकी होगी ।

       In olden times , art must have reached its peak point .

( 2 ) हमारे देश का यश अवश्य दूर - दूर तक फैला होगा ।

        The glory of our country must have spread for and wide .

( 3 ) तुम रामराज्य का हाल अवश्य सुन चुके होंगे ।

        You must have heard about Ram Raj .


( 4 ) शायद चूका होगा


( 1 ) चीन के लोग अब तक शायद युद्ध समाप्त कर चुके होंगे ।

        The Chinese might have ended the war by this time .

( 2 ) वह अपना पाठ पढ़ चूका होगा ।

        He might have read his lesson now .


पहिचान : -

                 जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में चुकेगा , चूकेगी , चूकेंगे , या वा चूकेगी , वा चूकेंगे आदि आते है वे Future Perfect Tense में होते है । यह भी ध्यान रहे ' अवश्य चूका होगा ' , ' शायद चूका होगा ' ये चिन्ह भी Future Perfect Tense से समानता रखते है अतः इनके अनुवाद के नियम भी इस tense के नियमो के साथ दिए जा रहे है । नियमो के साथ पीछे दिए गए उदाहरण अवश्य देखते जाना चाहिए ।


नियम :-


मुख्य नियम : -

                     कभी कभी future perfect tense के वाक्यो में दो वाक्य होते है , उदाहरण के लिए जब इक्कीसवीं सदी आरम्भ होगी , हम लोग दिन दुनी रात चौगनी उन्नति कर चुके होंगे । इन वाक्यो में दो वाक्य है : -

( 1 ) ' जब इक्कीसवी सदी आरम्भ होगी '

( 2 ) ' हम लोग दिन दुनी रात चौगनी उन्नति कर चुके होंगे '

                    वह नियम याद कर लेना चाहिए कि जब future perfect tense के साथ में ' जब ' या पहिले शब्द के साथ जो वाक्य आता है , उसकी क्रिया का अनुवाद 1st form या 1st form + s या es में होता है । इस प्रकार जब ' इक्कीसवीं सदी  आरम्भ होगी ' का अनुवाद ' When the twenty first century begins ' होगा । यहाँ begins क्रिया 1st form + s के रूप में है । परंतु वह वाक्य जिसमे future perfect tense के चिन्ह लगे हो उनका अनुवाद निम्नलिखित चिन्हों के नियमो के अनुसार होगा ।


( 1 ) चुकेगा , चूकेगी , चूकेंगे


जब किसी वाक्य के अन्त में ये चिन्ह आते है , तो क्रिया का अनुवाद साधारण वाक्य में shall have third form के रूप में आता है । नकारात्मक वाक्य में क्रिया का अनुवाद shall not have third form के रूप में होगा । प्रश्नवाचक वाक्य के अनुवाद में shall या will कर्ता के पहिले आता है फिर कर्ता का अनुवाद करने के बाद में have third form रखा जाता है । उदाहरणों में केवल साधारण वाक्य के उदाहरण दिये गये है । बाकी विधार्थी अपने आप नकारात्मक और प्रश्नवाचक वाक्यो का अनुवाद करे ।


( 2 ) वा चुकेगा , वा चूकेगी आदि

जब किसी वाक्य के अन्त में ये चिन्ह आते है तो क्रिया आ अनुवाद साधारण वाक्य में कर्ता के बाद will have got के पश्चात् कर्म रखकर third form आता है । विधार्थी will के पश्चात not रखकर फिर have got third form रखकर नकारात्मक वाक्य का अनुवाद स्वयं कर सकते है । इसी प्रकार shall या will सहायक क्रिया की कर्ता के पहिले रखकर फिर कर्ता के बाद में have got फिर कर्म तथा third form का प्रयोग करके प्रश्नवाचक वाक्य का अनुवाद कर सकते है ।


( 3 ) अवश्य चूका होगा

जब ' अवश्य चूका होगा ' किसी वाक्य के अन्त में आता है तो क्रिया का अनुवाद must have third form के रूप में होगा ।


( 4 ) शायद चूका होगा

जब किसी वाक्य के अन्त में ये चिन्ह आते है तो क्रिया का अनुवाद might have third form के रूप में होगा ।


The Chart Of The Future Perfect Tense

सारांश



( 1 ) चुकेगा , चूकेगी , चूकेंगे


साधारण : - कर्ता + will या shall + have + 3rd form + कर्म

नकारात्मक : - कर्ता + will या shall + not + have + 3rd form + कर्म

प्रश्नवाचक : - shall या will + कर्ता + have + 3rd form + कर्म


( 2 ) वा चुकेगा ,


साधारण : - कर्ता + shall या will + have + got + कर्म + 3rd form

प्रश्नवाचक : -

( 1 ) shall या will कर्ता + have + got + कर्म + 3rd form

( 2 ) प्रश्न शब्द + shall या will + कर्ता + have + got + कर्म + 3rd form

नकारात्मक : - कर्ता + shall या will + not + got + कर्म + 3rd form


( 3 ) अवश्य चूका होगा

साधारण : - कर्ता + must + have + 3rd form + कर्म

नकारात्मक : - कर्ता + must + not + have + 3rd form + कर्म

प्रश्नवाचक : -

( 1 ) must + कर्ता + have + 3rd form + कर्म

( 2 ) प्रश्न शब्द + must + कर्ता + have + 3rd form + कर्म


( 4 ) शायद चूका होगा

साधारण : - कर्ता + might + have + 3rd form + कर्म

नकारात्मक : - कर्ता + might + not + have + 3rd form + कर्म

प्रश्नवाचक : -

( 1 ) might + कर्ता + have + 3rd form + कर्म

( 2 ) प्रश्न शब्द + might + कर्ता + have + 3rd form + कर्म


0 comments:

Post a Comment