Monday 7 December 2015

THE ADVERB


THE ADVERB


* Study the following very carefully :-


( 1 ) अकर्मक क्रिया ( Intransitive ) के बाद में


( 1 ) सभी बालक ख़ुशी - ख़ुशी उछल - कूद तथा छलांगे मार रहे थे ।

       All the boys were jumping , frisking and bouncing happily .

( 2 ) उसके पिता का ह्रदय जोर - जोर से धड़कने लगा ।

        His father's heart palpitated very fast .


( 2 ) Adjective के पहिले


( 1 ) उसकी माता अत्यंत दुःखी हुई ।

       His mother was extremely sorry .

( 2 ) माधव बड़ा नटखट था ।

       Madhava was very naughty .


( 3 ) Preposition के पहिले


( 1 ) लंगड़े व्यक्ति ने कुछ दुःख से तथा कुछ क्रोध से उनको डाँटा ।

      The lame man threatened them partly through sorrow and partly through anger .

( 2 ) उसकी शरारत निश्चय ही औसत से ऊपर थी ।

        His mischief was decidedly above the average .


( 4 ) Adverb के पहिले


( 1 ) उसने जितना ही मना किया उतनी जोर से बालक चिल्लाये ।

      The more he forbade the more loudly boys cried .

( 2 ) वे कितनी जल्दी एक - एक करके निकल गये ।

        How soon they slipped away one by one .


( 5 ) Conjunction के पहिले


( 1 ) वह केवल इस कारण लँगड़ा हो गया कि उसने बुरी वस्तु की नक़ल की थी ।

       He became lame simply because he had copied a bad thing .


( 6 ) Transitive verb के object के बाद में


( 1 ) उसने अपना खाना जल्दी खाया ।

        He took his food hurriedly .

( 2 ) उसने अपनी कमीज़ शीघ्र ही पहिन ली ।

        He put on his shirt immediately .


( 7 ) Often , always , never , etc क्रिया के पहिले


( 1 ) वह अकसर अपने साथियो से लड़ता था ।

        He often quarrelled with his friends .

( 2 ) उसकी माँ उसको शारीरिक दण्ड कभी नही देती थी ।

        His mother never gave him corporal punishment .


नियम : -


( 1 ) जब किसी वाक्य में ऐसी क्रिया आती है जिसके आगे क्या , किसकी , किनके , प्रश्न करने पर कुछ भी नही आता है , तो वह अकर्मक क्रिया ( intransitive verb ) कहलाती है , अकर्मक क्रिया के आने पर क्रिया विशेषण ( adverb ) की अंग्रेजी क्रिया की अंग्रेजी के बाद में रखी जाती है ।


( 2 ) Adjective , preposition , adverb और conjunction की तारीफ़ करने वाले शब्दों की अंग्रेजी adjective, preposition , adverb या conjunction के पहिले रखी जाती है ।


( 3 ) जब वाक्य में ऐसी क्रिया का प्रयोग किया जाय जिनके आगे क्या , किसको , और जिनको का प्रश्न करने पर कुछ उत्तर में आये तो ऐसे वाक्य में adverb का अनुवाद क्या , किनको , के उत्तर में आने वाले शब्द के बाद में किया जाता है  या हम कह सकते है कि adverb का प्रयोग transitive verb के object के बाद में होता है ।


( 4 ) Always , often , never , sometimes , seldom आदि शब्द क्रिया के पहिले रख्खे जाते है ।

0 comments:

Post a Comment